loader
The Haryana Story | बंद होंगे टोल प्लाजा, नया टोल कलेक्शन सिस्टम 'जीपीएस टेक्नोलॉजी' होगा शुरू

बंद होंगे टोल प्लाजा, नया टोल कलेक्शन सिस्टम 'जीपीएस टेक्नोलॉजी' होगा शुरू

यह टोल आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगा, इस सिस्टम के आने से उतना ही टोल लिया जाएगा, जितने किलोमीटर की दूरी तय होगी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

टोल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार टोल खत्म करने की योजना बना रही है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी और बताया कि टोल को नए टोल कलेक्शन सिस्टम से रिप्लेस किया जाएगा, जल्द ही इस पर काम भी शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम के आने से उतना ही टोल लिया जाएगा, जितने किलोमीटर की दूरी तय होगी। इस सुविधा से यह टोल बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द टोल खत्म करने का प्लान बना रही है और इसकी जगह टोल कलेक्शन के लिए एक आधुनिक सिस्टम काम करेगा। 

हाईवे का इस्तेमाल करने पर आपको पैसे चुकाने ही होंगे

जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि नया टोल कलेक्शन सिस्टम सेटेलाइट बेस्ड होगा और इसे जल्द शुरू किया जाएगा। हाईवे का इस्तेमाल करने पर आपको पैसे चुकाने ही होंगे, लेकिन अंतर इतना होगा कि पैसे चुकाने का सिस्टम में बदलाव हो जाएगा। हाईवे पर सफर करने पर बैंक अकाउंट से पैसा स्वत: ही कट जाएगा। लोग जितना किलोमीटर सफर करेंगे उन्हें उतना ही पैसा चुकाना होगा। ज्यादा टोल टैक्स की शिकायत को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, अच्छे हाईवे बनने के बाद लोगों का समय के साथ-साथ इंधन भी बच रहा है।

नए सिस्टम के लिए सभी गाड़ियों में नई नंबर प्लेट लगानी होंगी

नितिन गडकरी ने बताया कि नया सिस्टम जीपीएस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसका मतलब है कि वाहन चालक को टोल चुकाने के लिए हाईवे पर रुकना नहीं पड़ेगा। टोल टैक्स यानी टोल का पैसा कार मालिक के बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगा। नए सिस्टम के लिए सभी गाड़ियों में नई नंबर प्लेट लगानी होंगी। सैटेलाइट के जरिये जीपीएस से गाड़ी की मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने बताया कि हाईवे पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे जो जीपीएस इनेबल्ड नंबर प्लेट को पढ़ लेंगे। इसके बाद टोल का पैसा सिस्टम, वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से काट लेगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×