लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। यह घोषणापत्र 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया। अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे।
रैलियों के जरिए सभी कांग्रेस नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे
जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगे। राहुल गांधी हैदराबाद में घोषणापत्र को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के जरिए सभी कांग्रेस नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।
कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या है?
कांग्रेस के घोषणापत्र के बड़े बिंदुओं की बात करें तो इसमें केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, गरीब परिवारों की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये, जातीय जनगणना,एमएसपी को कानूनी दर्जा, 400 रुपये की मनरेगा मजदूरी, जांच का दुरुपयोग रोकना शामिल है। एजेंसियों और पी.एम.एल.ए.कानून में बदलाव की घोषणा की गई है। सच्चर कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू करने का भी ऐलान किया गया है। कांग्रेस के मुताबिक, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच सिद्धांतों- ‘भागीदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘महिला न्याय’, ‘श्रम न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित है। पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटियों की बात की है, उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत युवाओं को 1 लाख रुपये देने का वादा शामिल है।
कांग्रेस के घोषणापत्र में किन बातों की गारंटी है?
कांग्रेस ने ‘साझा न्याय’ के तहत जातीय जनगणना कराने और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। ‘किसान न्याय’ के तहत पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी आयोग के गठन और जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। ‘श्रम न्याय’ के तहत कांग्रेस ने श्रमिकों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम 400 रुपये प्रतिदिन मजदूरी सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी देने का वादा किया है। साथ ही ‘नारी न्याय’ के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत प्रति वर्ष 1 लाख रुपये देने समेत कई वादे किए गए हैं।
5 न्यायाधीशों और 25 गारंटीकर्ताओं की जानकारी दी
घोषणापत्र जारी होने से पहले कांग्रेस ने घर-घर गारंटी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत, कांग्रेस कार्यकर्ता अगले कुछ हफ्तों तक पूरे भारत में 8 करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड वितरित करेंगे, जो 14 अलग-अलग भाषाओं में छपे हैं। प्रत्येक गारंटी कार्ड में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा घोषित 5 न्यायाधीशों और 25 गारंटीकर्ताओं की जानकारी दी गई है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए