loader
“थारा फूफा जिंदा है” “बेरोजगारों की बारात” आंदोलन में पहने कपड़ों की आज नीलामी करेंगे नवीन जयहिंद

“थारा फूफा जिंदा है” “बेरोजगारों की बारात” आंदोलन में पहने कपड़ों की आज नीलामी करेंगे नवीन जयहिंद

अपनी विचित्र कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहने वाले नवीन जयहिंद आज अपने जन्मदिवस को अनोखे तरीके से मनाने जा रहे है, नवीन जिन कपड़ों की नीलामी कर रहे हैं ये वो कपड़े है जिन्हें पहन कर उन्होंने जनता के मुद्दों की आवाज उठाई, ये कपड़े उनके दोस्तों ने उन्हें गिफ्ट किये थे

नवीन जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद शनिवार 1 जून को अपने जन्मदिवस को अनोखे तरीके से मनाने जा रहे है जयहिंद हमेशा ही अपनी विचित्र कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहे है और युवाओं के चहेते रहे है इस बार जयहिंद अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने कपड़ों को नीलम करेंगे और इस नीलामी मे कोई भी हिस्सा ले सकता है।

जो धनराशि उन्हें मिलेगी इसे वे गौशाला, अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम में दान करेंगे

जयहिंद ने इस नीलामी के बारे में बताया कि ये वो कपड़े है जिन्हें पहन कर उन्होंने जनता के मुद्दों की आवाज उठाई ये कपड़े उनके दोस्तों ने उन्हें गिफ्ट किये थे जयहिंद सेना के फंड के लिए उन्हें ये कपड़े नीलम करने पड़ रहे है इस नीलामी से जो धनराशि उन्हें मिलेगी इसे वे गौशाला, अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम में भी दान करेंगे 1 जून को सायं 4 से 5 बजे तक नीलामी के लिए रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा, 5 बजे से 7 बजे तक नीलामी होगी और 7 बजे के बाद नीलामी मे हिस्सा लेने वाले और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे लोगों के साथ वे खाना खाएंगे, तंबू मे ही इस नीलामी का आयोजन किया जाएगा।

इन आंदोलनों-मुहिमों में पहने कपड़े करेंगे नीलाम

ये वही कपड़े होंगे जिन्हें पहन कर जयहिंद ने, “थारा फूफा जिंदा है” मुहिम चला लाखों बुजुर्गों, दिव्यंगों, विधवा महिलाओं की पेंशन बनवाई, “बेरोजगारों की बारात” निकली, लाखों परिवारों के पीपीपी की गड़बड़ी ठीक कारवाई बीपीएल राशनकार्ड बनवाए, गरीबों के घर गिरने से बचाए, पीजीआई मे बाहरी लोगों को भर्ती करने का विरोध किया, एसवायएल का मुद्दा उठाया, पहरावर की जमीन समाज को दिलाई और प्रशासन का बोर्ड उखाडा था।

खेल कोटा बहाल करवाया था, नशे के खिलाफ और भाईचारे के लिए कावड़ यात्रा लेकर आए, किसानों की समस्या को उठाया और सरकारी दफ्तर पर परना बांधा, हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों की आवाज उठाई और भत्ते बढ़वाए, सरपंचों , सरकारी कर्मचारियों, आंगवादी वर्कर्स, आशा वर्कर्स, ड्रॉइंग टीचर्स, कंप्युटर टीचर्स, हटाए गए पीटीआई टीचर्स की आवाज उठाई, पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने सहित जनता के हक की लड़ाई लड़ी जयहिंद के संघर्ष की कहानी के साक्षी ये कपड़े होंगे इस मौके पर सोटे को भी इस नीलामी मे शामिल करेंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×