loader
The Haryana Story | अमित पंघाल और जैस्मिन लैंबोरिया बने 'पेरिस के लिए पंच मास्टर्स'

अमित पंघाल और जैस्मिन लैंबोरिया बने 'पेरिस के लिए पंच मास्टर्स'

हरियाणा के गौरव अमित पंघाल और जैस्मिन लैंबोरिया ने विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल किया, भारत के अब तक कुल 6 मुक्केबाजों को मिला ओलंपिक टिकट।

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा की मिट्टी से निकले दो यंग बॉक्सिंग स्टार्स अमित पंघाल और जैस्मिन लैंबोरिया ने अपनी दमदार मुक्केबाजी से एक बार फिर हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है। दोनों ने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल कर लिया है। 

पंघाल ने पुरुषों की 51 किलोग्राम भारवर्ग में क्वार्टर फाइनल में अपने विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से करारी शिकस्त देकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। यह उनका दूसरा ओलंपिक खेल होगा क्योंकि वह पहले भी 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पंघाल भारत के एकमात्र पुरुष मुक्केबाज हैं। 

वहीं, भिवानी की जैस्मिन लैंबोरिया ने महिलाओं की 57 किग्रा भारवर्ग में क्वालीफाई करके अपनी पहली ओलंपिक उपस्थिति सुनिश्चित की है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की और ओलंपिक का टिकट अपने नाम कर लिया।   

इस प्रकार अमित पंघाल और जैस्मिन लैंबोरिया ने अपनी शानदार मुक्केबाजी से हरियाणा और देश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि से भारत के मुक्केबाजों की संख्या 6 हो गई है जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। पूरा देश अब इन दोनों यंग स्टार्स से पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×