loader
अभय पर बरसे अनुराग : देवी लाल के लाल नहीं बल्कि बीजेपी के दलाल हैं अभय चौटाला

अभय पर बरसे अनुराग : देवी लाल के लाल नहीं बल्कि बीजेपी के दलाल हैं अभय चौटाला

अनुराग ढांडा ने एसवाईएल मुद्दे पर अभय चौटाला पर कसा तंज, अभय चौटाला कहते हैं कि हरियाणा उन्होंने बनाया, जब हरियाणा उन्होंने बनाया तो फिर पानी लाना क्यों भूल गए ?

आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने एसवाईएल के मुद्दे पर अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि अभय चौटाला कहते हैं कि हरियाणा उन्होंने बनाया, अगर जब हरियाणा उन्होंने बनाया तो फिर पानी लाना क्यों भूल गए।

अनुराग ढांडा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में भी यह बात कही थी कि अभय चौटाला देवी लाल के लाल नहीं बल्कि बीजेपी के दलाल हैं और लोगों ने इस बात पर मुहर लगा कर उन्हें वहां से वापिस भेज दिया। अनुराग ढांडा सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों पर अनुराग ढांडा ने कहा कि उस वक्त अकालियों के साथ उनकी क्या सेटिंग थी कि उस वक्त इस मुद्दे को छोड़ दिया गया। 

जब तक पिता बेटों के बीच में बैठकर बंटवारा नहीं करवाएगा, तब तक बंटवारा नहीं हो सकता

वहीं बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को भी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दो मौके मिले, लेकिन आज तक उन्होंने भी इसका कोई हल नहीं किया। ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि हर प्रदेश को उसके हिस्से का पानी मिले, लेकिन प्रधानमंत्री पानी के मुद्दे पर होने वाली किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होते।

उन्होंने एक उदहारण देते हुए कहा कि जब तक पिता अपने बेटों के बीच में बैठकर बटवारा नहीं करवाएगा तब तक बंटवारा नहीं हो सकता। अनुराग ढांडा ने कहा कि ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि हर प्रदेश को उसके हिस्से का पानी मिले लेकिन प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

'आप' अपने बूते पर किसी भी लक्ष्य को साधने में सक्षम   

मीडिया से बातचीत में अनुराग ढांडा ने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश के गांव गांव में जन संवाद कार्यक्रम कर रही है, जिसके तहत लोगों से उनकी राय ली जाएगी। वहीं आम आदमी पार्टी बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ता को मजबूत करने का काम करेगी।

गठबंधन के सवाल पर अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने बूते पर किसी भी लक्ष्य को साधने में सक्षम है। हरियाणा के लोग आम आदमी पार्टी को प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी और इनेलो को लोकसभा में उतने वोट भी नहीं मिले जितने वोट आम आदमी पार्टी को अकेली सीट पर मिले।

Join The Conversation Opens in a new tab
×