loader
The Haryana Story | 'बीड़ी का बंडल' पड़ा जान पर भारी : रोड क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

'बीड़ी का बंडल' पड़ा जान पर भारी : रोड क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

नेशनल हाईवे पर हिट एंड रन का मामला आया सामने

हरियाणा के पानीपत में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार अल सुबह करीब 2:30 बजे हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें गांव करहंस के पास रोड क्रॉस करने के दौरान कार ने युवक को सीधी टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई और शव पर कुछ वाहन गुजरते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एक अन्य घटना में मनाना फ्लाईओवर के नजदीक बस के आगे सांड के आने पर चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही मिनी बस से जबरदस्त टक्कर हो गई हादसे में चालक को चोटें आई।

तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही कार ने श्यामलाल को सीधी टक्कर मार दी

जानकारी मुताबिक गन्नौर के अगवानपुर निवासी मनजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 नवंबर को वह और उसका बड़ा भाई श्यामलाल (29) श्याम लाल की ससुराल तीतरवाड़ा में ससुर को मकान बनाने के लिए पैसे देने गए थे। 14 नवंबर को हम दोनों बाइक पर सवार होकर तड़के करीब 1:00 बजे तीतरवाड़ा से अपने घर वापिस जा रहे थे। जब दोनों भाई गांव करहंस के पास पहुंचे तो श्यामलाल ने बाइक को साइड में रोक दिया और बीड़ी का बंडल लेने के लिए जीटी रोड क्रॉस करने लगा। इसी दौरान पानीपत की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही कार ने जीटी रोड क्रॉस कर रहे श्यामलाल को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। 

मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था

घटना को अंजाम देते ही कार चालक कार सहित मौके से भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संबंध में जांच कर्मी एवं एएसआई जय भगवान ने बताया कि ये हिट एंड रन का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था। 

आगे अचानक सांड के आने पर चालक द्वारा ब्रेक लगाए तो.....

एक अन्य मामले में हिमाचल के जिला सोलन निवासी देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राकेश ठाकुर की टेंपो ट्रैवलर चलाता है। उसने बताया कि 13 नवंबर को वह दिल्ली से गाड़ी को लेकर हिमाचल जा रहा था। जब वह मनाना फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो मेरे आगे बस गुजर रही थी इसके आगे अचानक सांड के आने पर चालक द्वारा ब्रेक लगाए तो इसी दौरान गाड़ी बस के पीछे टकरा गई हादसे में चालक देवेंद्र शर्मा को चोटें आई। वहीं इस संबंध में जांच कर्मी विजय ने बताया कि हादसा इत्तफाकिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×