हरियाणा सरकार द्वारा रजिस्ट्री के कार्य को और सुगम बनाने के लिए पेपर लेस रजिस्ट्री की व्यवस्था की गई है, लेकिन सर्वर कनेक्टिविटी, डाउनलोडिंग स्पीड कम होने व फोटो अपलोड की समस्या के साथ कई अन्य तकनीकी खामियों के कारण अब रजिस्ट्री होने में समस्या आ रही है। जिस कारण तहसील में समय पर रजिस्ट्री नहीं हो रही है। हालांकि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पेपरलेस रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई सुधार भी किए है।
कुछ दिन में सभी समस्याएं दूर हो जाएगी
दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेटर फीड करते थे लेकिन अब डीड राइटर, आम पब्लिक रजिस्ट्री के पेपर ऑनलाइन फीड करते हैं जिनमें कुछ खामियां रह जाती है। जिन कारण से अब समय लग रहा है। कुछ दिन में सभी समस्याएं दूर हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर से पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत की थी। शुरुआत के कई दिन तहसील के कर्मचारियों को भी समस्या आई थी, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक होता गया लेकिन शुक्रवार को भी सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या रही। वहीं डाउनलोडिंग में भी प्रॉब्लम है। इसके साथ-साथ फोटो अपलोड करने में भी समस्या देखने को मिली।
अब दस्तावेज को 10 एमबी से बढ़ाकर 50 एमबी भी कर दिया गया
वहीं जिन कालोनियो को लाइसेंस प्राप्त है उनका प्लॉट नंबर डालने के बाद पेज में नेक्स्ट ऑप्शन नहीं आ रहा है। इस समस्या के कारण भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, लेकिन प्रशासन प्रचार प्रसार पर जोर लगाए हुए हैं। हालांकि पेपरलेस रजिस्ट्री में अब नो ड्यू सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी हटा दी गई है तथा खसरा चयन का भी आवश्यक नहीं किया गया है। इसके साथ-साथ अंसल, एल्डीको, टीडीआई प्रकार की लाइसेंस वाली कॉलोनी में भी खसरे का नंबर हटा दिया गया है। अब यह आवश्यक नहीं है। अपलोड की समस्या को हल करते हुए अब दस्तावेज को 10 एमबी से बढ़ाकर 50 एमबी भी कर दिया गया है।
सरकार ने नागरिक सेवाओं के लिए टॉल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवा दिया
आम लोगों को अभी भी लेना पड़ रहा है डीड राइटर का सहारा जब से हरियाणा सरकार ने पेपरलेस रजिस्ट्री की है तब से आम आदमी भी अपने घर से रजिस्ट्री करवाने के लिए पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है, लेकिन रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण मामले में कोई गलती न रह जाए इसलिए अधिकतर लोग डीड राइटर से ही रजिस्ट्री के लिए पोर्टल पर अप्लाई करवा रहे हैं। इसके बाद भी तकनीकी खामी के कारण समय पर रजिस्ट्री का टोकन नहीं मिल पा रहा है। यदि प्राप्त हो जाता है तो उसके बाद रजिस्ट्री करने का समय आता है तो वहां पर तकनीकी खामी बताई जाती है। जिस कारण से रजिस्ट्री करवाने वालों को समस्या आ रही है। अब सरकार ने नागरिक सेवाओं के लिए टॉल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवा दिया है।
थोड़ी बहुत तकनीकी खामियां है, धीरे-धीरे वह भी दूर की जा रही
वहीं इस बारे में नायब तहसीलदार सौरव कुमार ने कहा कि थोड़ी बहुत तकनीकी खामियां है। धीरे-धीरे वह भी दूर की जा रही है, किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसको दूर करवाया जा रहा है। जो रजिस्ट्री को अपलोड करता है या अप्लाई करता है उससे कोई कमी रह जाती है जिस कारण सही से जमीन का मिलान नहीं होता। कुछ दिनों में यह समस्या हल हो जाएगी।