
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में मजबूती से लड़ेंगे और इसे खत्म कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से चलाया जा रहा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान संसद सत्र के दौरान भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हिसाब में गड़बड़ी नहीं है तो भाजपा इसे देने में क्यों डर रही है।
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रविवार को सातवें दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में पदयात्रा रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। यह यात्रा चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय गेट के सामने से शुरू होकर रेवाड़ी मोड़, मोहल्ला जटवाड़ा, न्यू सब्जी मंडी गेट, शहीद भगत राम चौक, सर छोटूराम चौक, अंबेडकर पार्क तक निकाली गई।
अग्निपथ योजना जैसा घातक सुझाव किसने कहने पर लागू किया
बावल में सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर हिसाब में गड़बड़ नहीं है तो बीजेपी सरकार हिसाब देने से क्यों डर रही है। उन्होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान भी हरियाणा मांगे हिसाब अभियान जारी रहेगा।
सांसद दीपेन्द्र ने बीजेपी सरकार से सीधा सवाल किया कि वो बताए कि अग्निपथ योजना जैसा घातक सुझाव किसने कहने पर लागू किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फौज में भर्ती होकर जो नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा करते थे, वो आज अवैध ढंग से डंकी के रास्ते दूसरे देशों की सीमाओं को पार करने पर मजबूर हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में मजबूती से लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में मजबूती से लड़ेंगे और इसे खत्म कराकर ही दम लेंगे। पदयात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने यात्रा रूट पर शहीद भगतराम, चौ. छोटूराम, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने बावल शहर की दुर्दशा का सवाल पूछते हुए कहा कि यहां सड़कें टूटी पड़ी है। दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोग परेशान है। जलनिकासी की हालत खराब है। बावल में कांग्रेस सरकार ने आईएमटी बनायी लेकिन 10 साल में यहां कोई नयी इंडस्ट्री आयी हो तो भाजपा सरकार बताए। एम्स निर्माण की हालत सबके सामने है।
10 साल में मेट्रो का एक खंभा भी क्यों नहीं बनवा पाई
सरकार मनेठी सब तहसील की बिल्डिंग की रिपेयर तक नहीं करवा पाई भाजपा सरकार। ये सरकार काम चवन्नी का और घोषणा 10 रुपए की करती है। कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा, बीजेपी सरकार 10 साल में मेट्रो का एक खंभा भी क्यों नहीं बनवा पाई। उन्होंने आगे कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान शुरू हुआ है, बीजेपी सरकार के इशारे पर ईडी, सीबीआई जैसी सरकारी जांच एजेंसियों ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ समानान्तर अभियान शुरु कर दिया है।
गलतफहमी में न रहे कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी
लेकिन बीजेपी सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है यही कारण है कि सभी के निशाने पर कांग्रेस और उसके नेता हैं। भाजपा सरकार जरुरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये गैर.जरूरी मुद्दे लेकर आती है।
पदयात्रा में पूर्व सांसद राज बब्बर, विधायक चिरंजीव राव, राजस्थान के विधायक ललित यादव, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक जसवंत बावल, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, महावीर मसानी, पूर्व एसडीओ वेदप्रकाश बावलिया समेत महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश