
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो 70 सीटों को जीतने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री बनने की बात कहते हैं, लेकिन उनकी खुद की टिकट का भरोसा नहीं, मुख्यमंत्री तो दूर की बात है। उन्हें तो सोनिया गांधी का पल्लू पकड़ना पड़ेगा, कहीं राहुल गांधी के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा, कहीं प्रियंका गांधी की चुन्नी पकड़ने पड़ेगी, कहीं वेणुगोपाल की चप्पल उठाने पड़ेगी, तब जाकर कोई बात बनेगी।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन उल्लेखनीय है कि जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज़ करते हुए डबवाली शहर में शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जहां सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हुए विधिवत रूप से हवन यज्ञ किया। चौटाला रोड पर खोले गए इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
दिग्विजय को डबवाली विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग
इस मौके पर उपस्थित भारी जनसमूह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली विधानसभा से जेजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। इस अवसर पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकारों का गठन होता है, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की टिकट लेने के लिए उम्मीदवारों को क्या क्या जतन करने पड़े, लेकिन जेजेपी की टिकट किसको देनी है, इसका फैसला कार्यकर्ताओं से पूछ कर करेंगे और जिसे आप कहोगे उसे ही उम्मीदवार बनाया जायेगा।
छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं दिग्विजय
दिग्विजय सिंह चौटाला हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बड़े अजय चौटाला के छोटे पुत्र हैं। दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी में महासचिव के पद पर हैं। इसके अलावा वो छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ