.webp)
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो 70 सीटों को जीतने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री बनने की बात कहते हैं, लेकिन उनकी खुद की टिकट का भरोसा नहीं, मुख्यमंत्री तो दूर की बात है। उन्हें तो सोनिया गांधी का पल्लू पकड़ना पड़ेगा, कहीं राहुल गांधी के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा, कहीं प्रियंका गांधी की चुन्नी पकड़ने पड़ेगी, कहीं वेणुगोपाल की चप्पल उठाने पड़ेगी, तब जाकर कोई बात बनेगी।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन उल्लेखनीय है कि जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज़ करते हुए डबवाली शहर में शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जहां सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हुए विधिवत रूप से हवन यज्ञ किया। चौटाला रोड पर खोले गए इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
दिग्विजय को डबवाली विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग
इस मौके पर उपस्थित भारी जनसमूह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली विधानसभा से जेजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। इस अवसर पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकारों का गठन होता है, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की टिकट लेने के लिए उम्मीदवारों को क्या क्या जतन करने पड़े, लेकिन जेजेपी की टिकट किसको देनी है, इसका फैसला कार्यकर्ताओं से पूछ कर करेंगे और जिसे आप कहोगे उसे ही उम्मीदवार बनाया जायेगा।
छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं दिग्विजय
दिग्विजय सिंह चौटाला हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बड़े अजय चौटाला के छोटे पुत्र हैं। दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी में महासचिव के पद पर हैं। इसके अलावा वो छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
related
.webp)
.webp)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाले असिस्टेंट इंजीनियर 'सस्पेंड' के बाद कुछ ही घंटे में 'बहाल'...क्या है माजरा ?

कानून- व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग : फिरौती मामलों और महिला सुरक्षा पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से करें काम

गुरुग्राम में पानी निकासी मुद्दे पर विज का 'विपक्ष' पर पटलवार, बोले - 'जब गुरुग्राम बसा था उस समय विपक्ष की ही सरकारें थी'
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा