loader
भाजपा की फुल प्रूफ रणनीति : मुख्यमंत्री सैनी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में करेंगे जनसभाएं

भाजपा की फुल प्रूफ रणनीति : मुख्यमंत्री सैनी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में करेंगे जनसभाएं

महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र से चुनावी रणघोष करेगी भाजपा, 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र से आगाज, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के सभी बड़े नेता कुरुक्षेत्र में जुटेंगे, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली जिले में जाएंगे, बैठक करके कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय जनता पार्टी इस बार भी पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने वाली है। लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा के बाद भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का खाका तैयार कर लिया है। दिल्ली व हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर हुई बैठकों में भाजपा ने रणनीति बनाई है और मुख्यमंत्री की कुरुक्षेत्र में रैली से भाजपा अपना चुनावी अभियान शुरू कर देगी।

उन छोटी से छोटी खामियों पर चर्चा की, जो लोकसभा चुनाव के दौरान रही 

केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ संघ के बड़े चेहरों ने उन छोटी से छोटी खामियों पर चर्चा की, जो लोकसभा चुनाव के दौरान रही। सभी खामियों को दूर करके नए सिरे से रणनीति बनाई गई। रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी 90 विधानसभाओं में जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं में केंद्रीय और प्रदेश स्तर के सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा पूरी प्लानिंग बनाकर मैदान में है और महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र से विधानसभा के रण का आगाज करने जा रही है। 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में जनसभा होगी।

पार्टी मजबूत करने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे

इसमें केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा चुनाव सहप्रभारी बिपल्ब कुमार देब, हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता और और संगठन से जुड़े सभी लोग पार्टी मजबूत करने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। विधानसभा स्तर के अलावा, जिला स्तर से लेकर सभी छोटी से छोटी इकाई की बैठक भी भाजपा नेता करेंगे।

भाजपा पूरी रणनीति, जोश और हौसले के साथ 4 अगस्त से विधिवत रूप से मैदान में उतर जाएगी। किस विधानसभा में किस तारीख को जनसभा होगी, इसके लिए भी शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगी। जानकारी के अनुसार  प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली जल्दी ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। भाजपा पूरे हरियाणा में अपने कार्यकर्ताओं को फिर से चुनावी दंगल में उतार कर भाजपामयी माहौल बनाने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में है।

जिला स्तर को लेकर भी प्लानिंग तैयार   

बैठकों में जो रणनीति बनाई गई है, अभी तक ये बात निकलकर सामने आई है कि विधानसभा स्तर की जनसभाओं के साथ-साथ जिला स्तर को लेकर भी प्लानिंग तैयार की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली हर जिले में छोटी से छोटी बैठक भी करेंगे और भाजपा की चुनावी जमीन को और मजबूत करेंगे। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है और उम्मीद है कि 6 या 7 अगस्त से ये बैठकें शुरू हो जाएंगी।

कुरुक्षेत्र जनसभा की तैयारी शुरू

प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में जितनी भी जनसभाएं होनी हैं, उन सभी के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी तैयारी को लेकर आज कुरुक्षेत्र में जनसभा स्थल का जिला स्तर के सभी नेताओं ने मिलकर दौरा किया।

संघ की परीक्षा भी पास करनी होगी 

भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है। हर वक्त चुनावी मोड़ में रहने वाली भाजपा जितनी भी जनसभाएं करेगी, उनमें केंद्रीय नेता भी शामिल रहेंगे। यही नहीं लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और विधानसभा चुनाव में विजयश्री के लिए संघ के बड़े चेहरों ने भी बिसात बिछाई है। प्रत्याशी कौन होेंगे यह अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि टिकट लेने के लिए संघ की परीक्षा भी पास करनी होगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×