loader
The Haryana Story | जयहिंद सेना ने विनेश फोगाट को एक लाख रुपये और देसी घी देने का किया ऐलान, राज्यसभा भेजने की मांग

जयहिंद सेना ने विनेश फोगाट को एक लाख रुपये और देसी घी देने का किया ऐलान, राज्यसभा भेजने की मांग

नवीन जयहिंद ने कहा, अगर विनेश ड‍िस्क्वाल‍िफाई ना होतीं तो गोल्ड जरूर जीतकर लातीं; राजनीतिक दलों से विधायकों और सांसदों को एक महीने का वेतन देने की अपील

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने पहलवान विनेश फोगाट के पक्ष में आवाज उठाई है। रोहतक में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने विनेश फोगाट को एक लाख रुपए और देसी घी का एक पीपा देने की घोषणा की।

नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर विनेश फोगाट ड‍िस्क्वाल‍िफाई नहीं होतीं, तो वह भारत के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतकर लातीं। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने जो सन्यास की घोषणा की है, हो सकता है यह निर्णय भावनाओं में बहकर लिया हो, तो उन्हें अपने निर्णय पर दोबारा सोचना चाहिए। नवीन जयहिंद ने हरियाणा के सभी सांसद और विधायकों से अपील की है कि वे अपनी एक-एक महीने की वेतन विनेश फोगाट को दें, ताकि उन्हें यह न लगे कि वह अकेली है। उन्होंने कहा कि केवल सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना समर्थन नहीं है।

साथ ही, नवीन जयहिंद ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजें, क्योंकि हरियाणा में अब राज्यसभा चुनाव है और विनेश वहां जाकर खिलाड़ियों की आवाज उठा पाएंगी।

नवीन जयहिंद ने कहा कि मनु भाकर और नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को भी भारत रत्न की सिफारिश करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, इसलिए सभी पार्टियों को मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को टिकट देना चाहिए।

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी जयहिंद सेना का यह कदम उनके लिए बड़ा सहारा साबित हो सकता है। उम्मीद है कि सरकार और राजनीतिक दल भी विनेश के साथ खड़े होंगे और उनका योगदान मान्यता देंगे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×