हरियाणा के पानीपत जिले की मडलौडा अनाज मंडी की 35 नंबर दुकान में दो पक्षों में चाकू व गोलियां चली, जिसमें दो लोगों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात से मंडी में दहशत है। मतलौडा थाना के प्रभारी पवन ने बताया कि 4 बजे वीटी से मालूम हुआ कि अनाज मंडी की 35 नंबर दुकान पर गोलियों चली है। सूचना मिलते ही मतलौडा पुलिस की टीम अनाज मंडी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
35 नंबर दुकान प्रेम सिंह नवीन कुमार पर मौजूद सतपाल ने बताया कि दुकान पर मेरा भाई भीम सिंह व उनका बेटा शुभम थे। लगभग 4 बजे 7 वी 8 गाड़ियों में कुछ लड़के आए ओर दुकान के ऊपर कमरे में चले गए। काफी देर तक बात चित होती रही। अचानक गोलियां चली जो मेरे भाई भीम को लगी। आपस में चाकुओं से हमला किया गया, इस दौरान दुकान के बाहर और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
ये है असल मामला
माडलौडा थाना के एसएचओ पवन ने बताया कि वीआईपी बाबा जितेन्द्र दास व जीता वासी कवि दोनों पक्षों में कई दिन पूर्व कहा सुनी हो गई थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में उथल-पुथल चल रही थी। इसी बीच 35 नंबर दुकान के संचालक भीम सिंह के बेटे शुभम् ने दोनों पक्षों की सुलह के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। आपसी सुलह के लिए बुलाए दोनों पक्षों के 50 वी 60 लोग लगभग साढ़े 3 बजे गाड़ियों के आए ओर दुकान के ऊपर कमरे के चले गए।
सुलह होने की बजाए मामला बिगड़ गया
काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत होती रही, परंतु सुलह होने की बजाए मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में चाकू व गोलियों से हमला शुरू हो गया, जिसमें एक गोली दुकान के संचालक भीम सिंह वी एक गोली वी आई पी बाबा जितेन्द्र को लगने बारे बताया जा रहा है। कुछ लोगों को चाकू लगने की सूचना मिल रही पुलिस। मतलौडा पुलिस ने वीआईपी बाबा जितेन्द्र वी एक आतंकी काबू किया हे पुलिस ने वीआईपी बाबा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जीता पक्ष के कुछ लोग संकल्प अस्पताल में भर्ती हैं।
गाड़ियों पर लगे हरियाणा पुलिस के टैग
अनाज मंडी की 35 नंबर दुकान के बाहर घटना स्थल से पुलिस ने लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को कब्जे में लिया है, जिनमें लगभग 3 वी 4 गाड़ियों पर हरियाणां पुलिस के टैग लगे थे मडलौडा थाना एस एच ओ ने मंडी में घोषणा की जो गाड़िया मौके पर खड़े जिसकी वे ले सकते जो गाड़िया आवारा हे पुलिस द्वारा उन्हें कब्जे में लिया जाएगा। अनाज मंडी के व्यापारियों में इस घटना को लेकर दहशत बनी है। आढ़तियों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले भी मंडी में गोलियां चली थी उस समय जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा थे। जो कार्यवाही की थी आज तक शांति थी जो घटना आज हुईं हे वह व्यापारियों के लिए घातक है।
घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए
मतलौडा थाना के एसएचओ ने मामले की गहनता से जांच के लिए अनाज मंडी की 35 नंबर दुकान पर फोरेंसिक टीम को बुला कर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए। माडलौडा थाना के एसएचओ पवन ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही जिला की सभी टीम मामले की जांच में लगी हैं जल्दी ही मामला की सच्चाई सामने आएगी और आरोपियों को काबू किया जाएगा।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज