हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। चंडीगढ़ के पीजीआई मॉच्युर्री में शव रखा है और आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार व परिवार अपनी मांगों पर अडिग है। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी नहीं होती, वह पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं देंगी। मामला लगातार गरमाता जा रहा है, चंडीगढ़ से दिल्ली और अब तेलंगाना तक मामले की गूंज पहंच चुकी है। महापंचायत का अल्टीमेटम भी आज खत्म हो जाएगा, जिसके बाद सरकार की टेंशन और अधिक बढ़ सकती है।
आत्महत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी सियासत गरमा गई
कांग्रेस ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने की जानकारी दी है। राहुल गांधी आज अमनीत पी कुमार से करेंगे मुलाकात हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी सियासत गरमा गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार शाम को चंडीगढ़ आ रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे और एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। गौरतलब है कि की पिछले कई दिन से राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर निरंतर कयास लगाए जा रहे थे जिसकी पुष्टि अब कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कर दी है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी परिवार से मिलने आएंगे
तेलंगाना के डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री अठावले पहुंचे सोमवार को तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे और अमनीत कुमार से मुलाकात की। उन्होंने न केवल संवेदना जताई बल्कि यह भी कहा कि जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी परिवार से मिलने आएंगे। गौरतलब है कि पूरन कुमार मूल-रूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे और तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद भी वहां से उनका नाता था। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। अठावले ने कहा कि वे परिवार को न्याय दिलाने यहां आएं हैं। अठावले ने सीएम सैनी से मुलाकात कर परिवार की मांग उनके सामने भी रखी।
विपक्षी और मंत्री पहुंच रहे शोक जताने
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस मुद्दे पर बातचीत की है। बिट्टू के मुताबिक, सीएम सैनी ने भरोसा दिया है कि सरकार की तरफ से कुछ कड़े और गंभीर फैसले लिए जाएंगे। इस केस को लेकर पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के नेताओं का अमनीत पी कुमार के पास पहुंचकर शोक जता रहे हैं। पंजाब के सांसद राजकुमार चब्बेवाल, हरियाणा के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला, मंत्री राव नरबीर, पंजाब के मंत्री हरपाल चीमा समेत कई नेताओं ने परिवार को समर्थन देते हुए कहा कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए। यहां तककि पंजाब के राज्यपाल से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री की सक्रियता और सियासी हलचल सूत्रों के अनुसार, सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को गवर्नर असीम घोष से मुलाकात की।
सुसाइड नोट टाइप किए गए लैपटॉप को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया
माना जा रहा है कि इस मामले की वे जानकारी हाईकमान को देंगे। जिसके बाद कोई समाधान निकल सकता है। एसआईटी शुरू की जांच, रोहतक पहुंची अमनीत पी. कुमार ने सुसाइड नोट टाइप किए गए लैपटॉप को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि जिस लैपटॉप से नोट तैयार किया गया है उस पर से फिंगर प्रिंट लेने है और इमेल की जांच करनी है।
परिवार का साफ कहना है कि जब तक गिरμतारी नहीं होती, वे न पोस्टमार्टम कराएंगे और न ही कोई सबूत सौंपेंगे। महापंचायत का अल्टीमेटम और आंदोलन की चेतावनी इस बीच महापंचायत के अध्यक्ष जय नारायण ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। पंचायत ने साफ कहा है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो देशभर में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे। आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर लेजाने की रणनीति भी बनाई जा रही है।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज