
भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिर कमाल कर दिखाया। चोपड़ा ने लगातार दो ओलंपिक पदक जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने 89.45 मीटर पर रजत पदक जीता।
भाला फेंक के फाइनल में 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। नीरज ने एक बार फिर ऑलिंपिक में मेडल जीत कर हरियाणा ही नहीं पूरे देश का मान बढ़ाया है। नीरज ने हरियाणा का दूध दही खा रखा है, करोड़ों माताओं का आशीर्वाद उसके साथ है। यह कहना है कि नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का।
नीरज के मैच को लेकर मुझे काफी उत्साह रहा : सरोज देवी
मां सरोज देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज के मैच को लेकर मुझे काफी उत्साह रहा। इसलिए मैंने सबसे पहले भगवान की पूजा-अर्चना की। नीरज ने हरियाणा का देसी घी खा रखा है। वह काफी बलशाली है। आज बेटे ने भारत की झोली में रजत पदक डाला है जिसकी मुझे काफी खुशी है।
आज हरियाणा ही नहीं देशभर में खुशी का माहौल है। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के जिला पानीपत के गांव और घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है जहां नीरज चोपड़ा के गांव में खूब आतिशबाजी की गई और लड्डू बताकर जीत का जश्न मनाया गया। साथ में एक दूसरे को इस मेडल की बधाई दी।
नदीम को गोल्ड मिला उसकी भी बहुत खुशी है वह भी हमारा ही बच्चा है : सरोज देवी
वहीं मां सरोज देवी ने बताया कि नीरज ने रजत पदक जीता है। यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात है। वह हर बार स्वर्ण पदक लाता था। इस बार रजत आया है। वे स्वर्ण और रजत में कोई फर्क नहीं मानते। उनके लिए यह भी पदक है। नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि हालांकि सब गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हर खिलाड़ी का दिन होता है। नीरज चोपड़ा बहुत मेडल लेकर आया हुआ है। आज अगर नदीम को गोल्ड मेडल मिल गया तो हमें उसकी भी बहुत खुशी है वह भी हमारा ही बच्चा है।
नीरज की मां ने कहा कि नीरज के बार-बार फाउल आने की वजह से थोड़ी घबराहट जरूर हुई थी। जश्न को लेकर उन्होंने कहा कि नीरज से बातचीत करके ही बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीरज के घर आने पर जैसे पहले उनका स्वागत किया गया था, उसी अंदाज में उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही उनका घर आने पर चूरमा खिलाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी चूरमा भेजा जाएगा।
नीरज का फिर होगा भव्य स्वागत
नीरज के पिता सतीश ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में नीरज पर सबकी नजर रहीं। खंडरा गांव का बच्चे-बच्चे में नीरज को खेलते देखकर विशेष उत्साह नजर आ रहा था। वह आठ महीने से पेरिस ओलंपिक को लेकर तैयारी में लगा हुआ था। वे उनका गांव में फिर से भव्य स्वागत करेंगे। वहीं आपको बता दें कि लाइव मैच देखने के लिए पैतृक गांव खंडरा समेत शहर के कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई गई थी, जहां सामूहिक रूप से लोगों ने मैच देखा।
पिता ने कहा कि हमें इस अचीवमेंट से खुशी भी है और गर्व भी है
वहीं नीरज चोपड़ा के पिता ने सिल्वर मेडल जीतने के मौके पर कहा है कि उन्हें खुशी है कि बेटे ने अच्छा प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि हमें इस अचीवमेंट से खुशी भी है और गर्व भी है हम इस मेडल से संतुष्ट हैं।
नीरज चोपड़ा के पिता ने गोल्ड मेडल ना आने का कारण नीरज चोपड़ा को ग्रोइंग इंजरी होने की वजह बताया। उन्होंने कहा कि नीरज पर दबाव तो किसी प्रकार का नहीं था। नदीम द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर सतीश चोपड़ा ने कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने भी देश के लिए अच्छा खेल हम उन्हें भी बधाई देते हैं।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत