
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है और हरियाणा में बेरोजगारी का दर 54 फीसदी पर पहुंच चुकी है। हमारे प्रदेश का युवा शिक्षित व लायक है लेकिन यहां पर रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते बच्चों के पिता अपनी जमीन व घर तक बेच कर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे है ताकि वहां पर उनको कुछ रोजगार मिल सके।
यहां अच्छा रोजगार मिले तो हमारे बच्चे विदेश नहीं जाएंगे
भाजपा के इस 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश से करीब 20 लाख युवा रोजगार के लिए विदेश जा चुके है। यदि उनको यहां पर अच्छा रोजगार मिले तो हमारे बच्चे विदेश नहीं जाएगे। सुरजेवाला पानीपत की सब्जी मंडी में पानीपत ग्रामीण हलका के युवा नेता बलकार मलिक द्वारा आयोजित की गई रैली को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस नेता बलकार मलिक ने 200 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ सुरजेवाला का जी.टी.रोड पर गांव सिवाह से भव्य स्वागत किया जो खुली जीप में सब्जी मंडी रैली स्थल तक लाए गए। बलकार मलिक ने रणदीप सुरजेवाला को हनुमान जी की पंचधातु की मूर्ति भेंट की।
प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ही अंधकार में धकेल दिया
सुरजेवाला ने कहा कि युवा नौकरी को लेकर पेपर देते है तो कोई पेपर लीक हो जाता है तो कोई पेपर बिक जाता है। जिससे इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ही अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में खाली पडे सभी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के किसानों की आमदनी 2022 तक दो गुणा करने का आश्वासन दिया गया और मोदी व खट्टर सरकार ने भी किसानों को 50 फीसदी मुनाफा देने की बात कही लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
उनको सत्ता का कोई लालच नहीं, लेकिन सत्ता के माध्यम से ही करना है व्यवस्था में परिवर्तन
जिससे किसानों को आज अपनी फसलों का पूरा भाव भी नहीं मिल पा रहा है। लेकिन कोरोना काल में पानीपत में अडानी के साइलो के गोदाम बनवाए गए है, ताकि फसलों की खरीद का उनको एकाधिकार दिया जा सके।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की इस प्रकार की नीतियों से पानीपत की सब्जी मंडी व अनाज मंडी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे है। यदि ये मंडियां बंद होती है तो हजारों लोगों के रोजगार पर आंच आएगी पर कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि उनको सत्ता का कोई लालच नहीं है लेकिन सत्ता के माध्यम से ही व्यवस्था में परिवर्तन करना है।
आने वाला समय कांग्रेस व रणदीप सुरजेवाला का : बलकार मलिक
रैली के आयोजक बलकार मलिक ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस व रणदीप सुरजेवाला का है। पानीपत ग्रामीण हलके से भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को जीतवा कर रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान देंगे। बलकार मलिक रिसालू व उनकी पत्नी ने स्मृति चिन्ह देकर व बलकार के पिता राजबीर मलिक व अन्य ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ