
प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है। दुष्यंत ने कहा कि राज्यसभा में चार मनोनीत सदस्यों की सीट खाली है, जिस पर राष्ट्रपति जल्द ही सदस्यों को मनोनीत करेंगी।
उन्होंने कहा कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह देश की बहादुर बेटी विनेश फोगाट को भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राज्यसभा में मनोनीत करे ताकि युवाओं, महिलाओं और खिलाड़ियों की एक मजबूत आवाज देश की संसद में पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय गौरव को पार्टी की राजनीति और चुनाव से नहीं गुजरना चाहिए
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट जैसी अंतरराष्ट्रीय गौरव पहलवान को पार्टी की राजनीति और चुनाव से नहीं गुजरना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में यह भावना है कि राज्यसभा में मनोनीत होना ही विनेश फोगाट का असली सम्मान होगा और इसकी वो हकदार भी है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट इसी 25 अगस्त को मनोनयन की सभी योग्यताएं पूरी कर लेंगी।
... ताकि इससे खिलाड़ियों और महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े
ऐसे में विनेश को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत करना चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने से पूरा भारत दुखी हुआ है, क्योंकि देश एक मेडल से चूक गया। उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों की भावना को देखते हुए देश की बेटी विनेश का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनीत करना चाहिए, ताकि इससे खिलाड़ियों और महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश