loader
झूठी घोषणाओं का पुलिंदा : बीजेपी ने 1 रुपए की भी ग्रांट सरपंचों को नहीं दी, शक्तियों का सरपंच क्या करेंगे

झूठी घोषणाओं का पुलिंदा : बीजेपी ने 1 रुपए की भी ग्रांट सरपंचों को नहीं दी, शक्तियों का सरपंच क्या करेंगे

पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा आचार संहिता लगने से सरकार की घोषणाओं की पोल खुल गई, और कोई भी घोषणा लागू नहीं हो पाई, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी, गन्नौर दोबारा विकास की पटरी पर नजर आएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव की घोषणा होने का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि बदलाव की एक आहट लेकर आ रहा है।

कुलदीप शर्मा ने यह कहा कि आज लोग चुनाव को एक उत्सव के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि 10 साल से भाजपा के कुराज को लोग ढो रहे थे और किसान इसे एक अवसर के रूप में देख रहा है, क्योंकि किसानों ने भाजपा के राज में लाठियां और पानी की बौछार सही है।

आचार संहिता लगने के कारण घोषणाओं की पोल खुल गई

वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं क़े भविष्य को कच्ची नौकरियां के माध्यम से समाप्त करने का काम किया है। हरियाणा की जनता को 10 साल तक के पोर्टल के माध्यम से परेशान किया गया है। झूठी घोषणाओं का पुलिंदा जारी किया गया है और अब आचार संहिता लगने के कारण घोषणाओं की पोल खुल गई है और कुछ भी लागू नहीं हुआ है। अपनी हार को देखते हुए भाजपा पार्टी घोषणाओं की बौछार कर रही है, लेकिन 10 साल बाद अब जनता समझ चुकी है।

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र विकास में 10 साल पीछे चला गया

गन्नौर विधानसभा का जिक्र करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि 10 साल भाजपा के राज में जहां गन्नौर विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे होना चाहिए था वह 10 साल पीछे चला गया है। स्थानीय सड़के टूटी हुई है। गंदगी का आलम है। वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में गन्नौर विधानसभा में कांग्रेस की जीत होने के बाद गनौर दोबारा विकास की पटरी पर चढ़ेगी। पंचायत राज क़े सरपंचो को कांग्रेस के राज में पूरी शक्तियां दी जाएगी। बीजेपी ने 1 रुपए की भी ग्रांट सरपंचों को नहीं दी। शक्तियों का सरपंच क्या करेंगे।

पदक लाओ पद पाओ की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा

विनेश फोगाट को लेकर कुलदीप शर्मा बोले कि विनेश फोगाट के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र हुआ है। विनेश फोगाट के मामले में डाइटिशियन, टेक्नीशियन और डॉक्टर व कोच सभी सरकार के नुमाइंदे थे और इसके लिए सरकार को जवाब देना चाहिए। वहीं पिछले भारत से देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवान बेटियों को सड़कों पर भी घसीटा गया। आज प्रधानमंत्री जिन पहलवानों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री को उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पदक लाओ पद पाओ की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा।

जनता बदलाव के मूड में

कुलदीप शर्मा ने दावा करते हुए यह भी कहा एक बार फिर खिलाड़ियों का सूरज दोबारा से उदय होगा और सरकार में पूरी साझेदारी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि में कांग्रेस की सरकार बनने के तुरंत बाद ही कच्ची नौकरियां नहीं बल्कि 100000 तक की नौकरियां भर्ती की जाएगी। जनता बदलाव के मूड में है और भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ कर कांग्रेस का शासन लागू किया जाएगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×