loader
The Haryana Story | ''छोटे से एक लालच से, वर्षों के याराना गए, अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए''

''छोटे से एक लालच से, वर्षों के याराना गए, अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए''

पार्टी विधायकों के साथ छोड़ने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और पूर्व मंत्री संपत सिंह का जिक्र कर एक शायरी पढ़ी, उन्होंने कहा कि छोटे से एक लालच से, वर्षों के याराना गए, अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए, उन्होंने कहा कि जितना मान सम्मान नेताओं को जजपा ने दिया उतना कहीं नहीं मिलना

प्रतीकात्मक तस्वीर

चुनाव का आगाज होते ही सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। इसी के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा के दस गांवों का दौरा किया और गांवों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। गांव दौंगड़ा अहीर में जजपा नेता ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके पास दस विधायक नहीं थे कि वो किसी का नाम प्रपोज करते, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा डर गए।

उनके पास 30 विधायक थे और उनको नाम प्रपोज करना चाहिए था, लेकिन न करके उन्हें साबित कर दिया,भाजपा से सांठगांठ कर और सीबीआई व ईडी के डर से वो भाग रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा घबराहट में हैं, वो 40 में से 25 विधायकों की टिकट काटेगी। 

हमारे पास चुनाव के 40 दिन...सभी चुनाव प्रचार में जुट जाए

गांव दौंगड़ा अहीर में जजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एक समय में इंदिरा गांधी बहुत मजबूत मानी जाती थी, उस समय उन्होंने नारा दिया था कि इंदिरा इज कांग्रेस और कांग्रेस इज इंदिरा, लेकिन जनता पार्टी को बने हुए मात्र 36 दिन हुए थे और उस समय में उन्होंने कांग्रेस को हराया था। अभी तो हमारे पास चुनाव के 40 दिन हैं तो सभी लोग चुनाव प्रचार में जुट जाए और पार्टी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत करवाए।

एक सितंबर से पहले जजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी

इसके बाद वो पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूर्णरूप से तैयार हैं और एक सितंबर से पहले जजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी। राज्यसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके पास दस विधायक नहीं थे कि वो किसी का नाम प्रपोज करते, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा डर गए। उनके पास 30 विधायक थे और उनको नाम प्रपोज करना चाहिए था लेकिन न करके उन्हें साबित कर दिया,भाजपा से सांठगांठ कर और सीबीआई व ईडी के डर से वो भाग रहे हैं।

जितना मान सम्मान नेताओं को जजपा ने दिया उतना कहीं नहीं मिलना

पार्टी के विधायकों के साथ छोड़ने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और पूर्व मंत्री संपत सिंह का जिक्र कर एक शायरी पढ़ी। उन्होंने कहा कि छोटे से एक लालच से, वर्षों के याराना गए, अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए। उन्होंने कहा कि जितना मान सम्मान नेताओं को जजपा ने दिया उतना कहीं नहीं मिलना।

जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुनाए गए फैसले पर कहा कि उनकी पार्टी अनुसूचित वर्ग प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा घबराहट में हैं, वो 40 में से 25 विधायकों की टिकट काटेगी। उन्होंने दावा किया जजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×