कैथल के किसान भवन में आज और उसके राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां पर कैथल की अनाज मंडियों के आढ़तियों ने कांग्रेस में अपनी आस्था जताई और रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की।
पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों के आढ़तियों की जो समस्याएं हैं के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे और अगर ईश्वर की कृपा से 40 दिन के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उनकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा, इनके चार बड़े मुद्दे हैं जो मैं उठाना चाहता हूं। पहला मुद्दा जो आदत 2.5 प्रतिशत हुआ करती थी 46 रुपए और 45 रुपए कर दी गई, यह अपने आप में घोर अन्याय है। इससे आढ़तियों की पेट पर लात पड़ी है।
आढ़तियों के लाइसेंस जानबूझकर रिन्यू नहीं किया जा रहे
कांग्रेस की सरकार जब आएगी तब हम इसको दोबारा से ठीक कर देंगे, ताकि आढ़तियों का काम चल सके। दूसरी बड़ी समस्या है आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू न करना। 3 वर्षों से आढ़तियों के लाइसेंस जानबूझकर रिन्यू नहीं किया जा रहे हैं, जिसके लिए यह लोग दर - दर की ठोकरें खा रहे हैं। मैं जानना चाहता हूं लाइसेंस के नवीनीकरण करने से सरकार का क्या जाता है। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के चलते मंडी के आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा रहे हैं।
तीसरी समस्या यह है की पहली बार आढ़तियों के ऊपर शॉर्टेज डालने का धंधा शुरू हुआ है। यह एक जरिया कर की तरह नई वसूली है। जो आढ़त द्वारा कमाई है वह अगर शॉर्टेज के माध्यम से चली जाएगी तो व्यापारी क्या करेगा क्या कमाएगा क्या खाएगा और चौथी समस्या है किसान की सीधी पेमेंट करने की इसका सीधा हाल है, अगर कोई किसान सीधा पेमेंट लेना चाहता है तो वह लिखकर दे, क्योंकि नायब सैनी और मनोहर लाल ना तो खेती करते हैं ना ही आढ़ती का काम करते हैं।
बैंक पैसे नहीं देता, परंतु आढ़ती उसे तुरंत पैसा दे देता
आढ़ती और किसान का रोटी बेटी का रिश्ता है। इसलिए यह किसकी मर्जी होनी चाहिए कि वह अपने पैसे कैसे लेता है, क्योंकि जब किस को घर की जरूरत के लिए अचानक पैसे की जरूरत होती है तो उसे बैंक पैसे नहीं देता, परंतु आढ़ती उसे तुरंत पैसा दे देता है। इसलिए आढ़ती और किसान का रिश्ता आज तक बना आ रहा है। तो सरकार इस रिश्ते को क्यों तोड़ रही है अगर कोई आढ़ती से संबंध नहीं रखना चाहता तो वह लिखकर दे देगा और सीधी पेमेंट ले लेगा।
पांचवी बड़ी समस्या है आढ़ती की सुरक्षा की, क्योंकि डकैती लूटमार फिरौती की घटनाएं लगातार हो रही है। इस तरह की घटनाएं पूरे हरियाणा में हो रही है। मैं सभी को आश्वासन दूंगा कि जिस तरह हमने अपने समय में बदमाशों के खिलाफ जो कार्रवाई की थी और जो बदमाश आप लोगों की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेपी दलाल के बयान से यह बात साफ कि बीजेपी चुनाव हार गई
जेपी दलाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनके बयान से यह बात साफ हो गई कि बीजेपी चुनाव हार गई है। यह बात उन्होंने मान ली है अभी तो बीजेपी के मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं थोड़े दिनों में यह जोर-जोर के बोलेंगे कि हमारा कोई तंत्र नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के लिए जनता में जो गुस्सा है। मुझे ऐसा लगता है उनके पार्टी दो अंको को भी छू नहीं पाएगी और यह अहंकार की दिल्ली में अहंकारी और दमनकारी सरकार है। उनकी हेकड़ी भी जनता ने निकाल दी है।
जो 400 पर कहा करते थे वह 240 पर आ गए और उन्हें हर रोज एक निर्णय वापस लेना पड़ता है कांग्रेस पार्टी के दबाव में। मुख्यमंत्री नायब सिंह के राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के बयान ' तारा सितारा' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आप उन्हें ज्यादा गंभीरता से ना ले उनका समय जा चुका है और वह कुछ ना कुछ कहते रहेंगे, इसलिए उनके कहने से कुछ असर नहीं होता।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए