
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा,आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल आज भले ही दिल्ली में बैठें लेकिन वहां से हरियाणा की राजनीतिक गतिविधियों पर पूरा कंट्रोल बनाए हुए है और भाजपा की चुनाव गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं। मनोहर लाल रोजाना न केवल दिल्ली स्थित अपने आवास पर हरियाणा के लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि राज्य में होने वाले भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं।
टिकटों के निर्धारण में रहेगी मनोहर लाल की अहम भूमिका
वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के निर्धारण में मनोहर लाल की अहम भूमिका रहने वाली है। अलबत्ता यह मनोहर लाल के प्रयासों का ही नतीजा है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई पूर्व मंत्री किरण चौधरी भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा तक पहुंचने में सफल रहीं।
गौरतलब है कि किरण चौधरी की राज्यसभा सदस्य के रूप में अधिसूचना जारी होनी बाकी है। विपक्ष द्वारा उनके विरुद्ध कोई उम्मीदवार चुनावी रण में नहीं उतारे जाने के चलते किरण चौधरी का राज्यसभा के लिए निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, जिसकी विधिवत घोषणा 27 अगस्त को कर दी जाएगी।
किरण ने की मनोहर से मुलाकात
कांग्रेस में रहते हुए अक्सर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाली किरण चौधरी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किरण चौधरी की पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी और सीएम के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल ने ताऊ देवीलाल, चौधरी बंसीलाल और स्व. भजनलाल के राजनीतिक वारिसों को भाजपा में एकजुट करने का काम किया।
इन पर रही है मनोहर की कृपा, अब श्रुति को भी आस
मनोहर लाल की रणनीति के चलते ही भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा में जाने में सफल रहे। हमेशा तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ने वाली किरण चौधरी अब अपनी बेटी श्रुति चौधरी को इस सीट पर राजनीतिक विरासत सौंपने का मन बना चुकी है। भिवानी व हिसार के सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई को भी मनोहर लाल ही भाजपा में लेकर आए थे।
कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से विधायक बनाने में मनोहर लाल ने पूरी ताकत लगा दी थी। वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का मुख्य फोकस राज्य में वंचितों व सिखों को साधने पर है। मनोहर लाल 26 अगस्त को कुरुक्षेत्र के पिपली में होने वाले राज्य स्तरीय वंचित सम्मान स्वाभिमान समारोह में शामिल होंगे।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ