दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव में देरी करने की मांग की है। यह उनकी घबराहट दिख रही है। बिल्कुल साफ नजर आ रहा है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों से भी नीचे आ रही है और मुझे नहीं लगता चुनाव आयोग एक बार तारीख को घोषणा करने के बाद उसमें कुछ बदलाव करेगा।
लोग बीजेपी के खिलाफ
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता आक्रोशित है और बड़ौली का यह बयान की मतदान काम होगा बिल्कुल गलत है। हरियाणा की लोग बीजेपी के खिलाफ है और बहुत ज्यादा संख्या में मतदान करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि वह उचाना से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे को कड़ी टक्कर देंगे, उचाना लड़ेंगे भी और उचाना जीतेंगे भी।
प्रदेश की तरक्की प्रगति के लिए जेजेपी तत्पर
चाहे कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी कितना ही दम लगा ले। दुष्यंत ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी के संगठन की मीटिंग चल रही है कि 36 दिन कैसे काम करना है। इस पर रणनीति बनाई जा रही है। इस बार विधानसभा में भी पिछले 2019 के चुनाव की तरह जोर से लड़ा जाएगा। प्रदेश की तरक्की प्रगति के लिए जेजेपी तत्पर है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए