
प्रदेश में चुनाव लड़ रही सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। वहीं इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन में 4 से 5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इस बार मायावती की पार्टी बीएसपी और इनेलो आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, हालांकि फ़िलहाल सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है।
दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं अभय
वहीं अभय चौटाला खुद इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी हैं, अब देश में एक नया संदेश जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि 1 तारीख से हमारी बैठक है, 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। मैं दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकता हूं।
अभय का आरोप : कांग्रेस भाजपा से मिली हुई
वहीं अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भाजपा से सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के चलते भी कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। अभय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत का खेल तो चलता रहता है, लेकिन कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार तो उतारना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हार के डर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव दिखाई देता है।
हुड्डा सबसे बड़े गद्दार : अभय
हुड्डा हरियाणा में झूठ की राजनीति करते है और सबसे बड़े गद्दार है। अभय ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र और उसका बेटा दीपेंद्र हुड्डा भाजपा के साथ मिलकर राजनीति करते है। अभय ने दीपेन्द्र के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें दीपेन्द्र ने कहा था कि जेजेपी और इनेलो भाजपा की बी टीम है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ बोलने से पहले सोचना चाहिए। आगे भविष्य में अगर हुड्डा परिवार ने दोबारा से कोई गलत आरोप लगाया तो इनेलो की आईटी सेल की टीम उसका करारा जवाब देगी। अभय ने सख्त लहजे में कहा कि हुड्डा अपनी जुबान पर लगाम लगाए।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश