loader
Challan Was Issued To Dushyant Chautala : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा

Challan Was Issued To Dushyant Chautala : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा महंगा

मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के उल्लंघन के तहत, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा, कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाई

JJP Bike Rally

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को फरीदाबाद में बिना हेलमेट बाइक चालान महंगा पड़ गया। ''मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन'' के तहत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका 2000 रुपए का चालान काटा है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं और टिकट के दावेदारों ने जनसभा एवं रैलियों का आयोजन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में रोज़ाना कोई न कोई पार्टी बाइक रैलियों का आयोजन कर रही है, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन सरेआम हो रहा है। 

दुष्यंत चौटाला द्वारा बाइक रैली में बिना हेलमेट चला रहे थे बाइक

बता दें कि दो दिन पहले एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गौंछी में जननायक जनता पार्टी के नेता हाजी करामत अली ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की। ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाई।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला जो बाइक चला रहे थे उनका 2000 रुपए का चालान किया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा की बाइक का भी 2000 रुपए का चालान किया गया है।

रैली में मौजूद किसी ने भी नहीं लगाया हुआ था हेलमेट 

जनसभा से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने सोहना मोड टी पॉइंट से गौंछी तक बाइक रैली निकाली। इस रैली में 50 से 60 लोग शामिल थे, लेकिन किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। वहीं एक बाइक पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी चला रहे थे लेकिन उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

Join The Conversation Opens in a new tab
×