
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गांव डूमरखां कलां पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का लोगों ने गांव वासियों ने भव्य स्वागत किया। यहां अपने संबोधन में दुष्यंत ने बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा, अनिल विज पर जमकर जुबानी हमला किया। दुष्यंत यही नहीं रुके कहा कि कांग्रेस बीजेपी की आपस में फिक्सिंग है, इसलिए कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतरा।
उदयभान खुद की सोचें
उदयभान के जमानत जब्त पार्टी वाले बयान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदयभान अपनी खुद की सोचें और हिम्मत है तो होडल विधानसभा से अपना आवेदन के लिए कांग्रेस से टिकट लेकर लड़कर दिखाएं। हमारी ना सोचे कि किसका क्या होगा। आज कांग्रेस के मुंह पर जेजेपी निकलना बीजेपी के मुंह से जेजेपी निकलना। यह घबराहट दोनों पार्टियों में है। माहौल बनना शुरू हो चुका है। पिछली बार भी 15 दिन में माहौल बना था और हम 10 सीटें जीते थे। आज तो हम एडवांस हैं 30 दिन बचे हैं। 30 दिन में तो पता नहीं कितनी सीटें हम ले आएंगे और पहले से ज्यादा मजबूती के साथ हम इस चुनाव में लड़ेंगे।
वह यह सोचें की उनको जनता को जवाब देना है
जेजेपी के साथ एएसपी में गठबंधन में दोनों पार्टियों ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे के सवाल पर कहा कि आप बिरेन्द्र सिंह के मुंह पर माइक लगाकर यह पूछ लो कि 4 साल और 6 महीने आपको गला फाड़ते हो गए कि दुष्यंत उचाना से नहीं लड़ेगा। अब वह लड़ रहा है तो आप क्यों घबरा रहे हो। गठबंधन रहेगा और मजबूत रहेगा और आगे चलेगा उनको घबराने की जरूरत नहीं है। वह यह सोचें की उनको जनता को जवाब देना है।
बीजेपी-कांग्रेस की सेटिंग
अनिल विज के कटी हुई पतंग के बयान पर दुष्यंत चौटाला नहीं कहा कि अनिल विज तो अपनी कटी हुई टिकट ही बचा लें, तो वह भी बहुत है। पतंग तो कटी हो तो डोर से डोर जुड़ जाती है और ऊंचाई पर चली जाती है । टिकट कट जाती है तो 5 साल इंतजार करना पड़ेगा।
वहीं दीपेंद्र हुड्डा के वोट काटू के बयान पर कहा कि कांग्रेस के मन में घबराहट सिर्फ जननायक जनता पार्टी की है। ये तो दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार का राज्यसभा उदाहरण है और यही राज्यसभा नहीं। इन्होंने तो इसी तरीके से आज से पहले 12 राज्यसभा चुनाव थे। कांग्रेस एक ही जीत पाई जो दीपेंद्र लड़ा। बची हुई क्यों हारी, वह इसलिए हारी की उनकी सेटिंग हमेशा से बीजेपी के साथ रही है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश