loader
Dushyant Chautala : कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान में दम है तो होडल से लड़े चुनाव

Dushyant Chautala : कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान में दम है तो होडल से लड़े चुनाव

वहीं अनिल विज पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि ''अनिल विज अ‌प‌नी कटी हुई टिकट बचा लें'', उचाना से मेरे चुनाव मैदान में आने से बीरेंद्र सिंह में घबराहट, साथ ही दुष्यंत ने यह भी कहा कि कांग्रेस की भाजपा के साथ हैं फिक्सिंग इसीलिए राज्यसभा में नहीं उतरा कांग्रेस ने उम्मीदवार

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गांव डूमरखां कलां पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का लोगों ने गांव वासियों ने भव्य स्वागत किया। यहां अपने संबोधन में दुष्यंत ने बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा, अनिल विज पर जमकर जुबानी हमला किया। दुष्यंत यही नहीं रुके कहा कि कांग्रेस बीजेपी की आपस में फिक्सिंग है, इसलिए कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतरा।

उदयभान खुद की सोचें

उदयभान के जमानत जब्त पार्टी वाले बयान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदयभान अपनी खुद की सोचें और हिम्मत है तो होडल विधानसभा से अपना आवेदन के लिए कांग्रेस से टिकट लेकर लड़कर दिखाएं। हमारी ना सोचे कि किसका क्या होगा। आज कांग्रेस के मुंह पर जेजेपी निकलना बीजेपी के मुंह से जेजेपी निकलना। यह घबराहट दोनों पार्टियों में है। माहौल बनना शुरू हो चुका है। पिछली बार भी 15 दिन में माहौल बना था और हम 10 सीटें जीते थे। आज तो हम एडवांस हैं 30 दिन बचे हैं। 30 दिन में तो पता नहीं कितनी सीटें हम ले आएंगे और पहले से ज्यादा मजबूती के साथ हम इस चुनाव में लड़ेंगे। 

वह यह सोचें की उनको जनता को जवाब देना है

जेजेपी के साथ एएसपी में गठबंधन में दोनों पार्टियों ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे के सवाल पर कहा कि आप बिरेन्द्र सिंह के मुंह पर माइक लगाकर यह पूछ लो कि 4 साल और 6 महीने आपको गला फाड़ते हो गए कि दुष्यंत उचाना से नहीं लड़ेगा। अब वह लड़ रहा है तो आप क्यों घबरा रहे हो। गठबंधन रहेगा और मजबूत रहेगा और आगे चलेगा उनको घबराने की जरूरत नहीं है। वह यह सोचें की उनको जनता को जवाब देना है। 

बीजेपी-कांग्रेस की सेटिंग

अनिल विज के कटी हुई पतंग के बयान पर दुष्यंत चौटाला नहीं कहा कि अनिल विज तो अपनी कटी हुई टिकट ही बचा लें, तो वह भी बहुत है। पतंग तो कटी हो तो डोर से डोर जुड़ जाती है और ऊंचाई पर चली जाती है । टिकट कट जाती है तो 5 साल इंतजार करना पड़ेगा।

वहीं दीपेंद्र हुड्डा के वोट काटू के बयान पर कहा कि कांग्रेस के मन में घबराहट सिर्फ जननायक जनता पार्टी की है। ये तो दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार का राज्यसभा उदाहरण है और यही राज्यसभा नहीं। इन्होंने तो इसी तरीके से आज से पहले 12 राज्यसभा चुनाव थे। कांग्रेस एक ही जीत पाई जो दीपेंद्र लड़ा। बची हुई क्यों हारी, वह इसलिए हारी की उनकी सेटिंग हमेशा से बीजेपी के साथ रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×