loader
अभय चौटाला का बड़ा दावा : ''मैं पूरे हरियाणा को संभालूंगा'' हर हाल में इनेलो बसपा की सरकार बनेगी

अभय चौटाला का बड़ा दावा : ''मैं पूरे हरियाणा को संभालूंगा'' हर हाल में इनेलो बसपा की सरकार बनेगी

उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही हल्के से कई-कई उम्मीदवारों को टिकट देने का दिया झूठा आश्वासन, बाद में लोग लोग भूपेंद्र सिंह हुडा के कपड़े फ़ाड़ेगे और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लोग कहीं पर भी घुसने नहीं देंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

देवेंद्र बबली को कांग्रेस की टिकट नहीं दिए जाने की चर्चाओं से मचे बवाल के बाद अभय चौटाला कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद भगदड़ मचने वाली है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई हलकों के बहुत से सभी नेताओं को टिकट देने का झूठा आश्वासन दिया हुआ हुआ है। यही हाल भाजपा का है। टिकटें घोषित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों में भगदड़ मचने वाली है, क्योंकि इन्होंने बहुतों को झूठे आश्वासन दे रखे हैं। टिकट ना मिलने पर बाद में सब तेवर दिखाएंगे। 

मेरे ऐलनाबाद हल्के में मेरा चुनाव मेरे कार्यकर्ता संभालेंगे

अभय ने कहा हरियाणा में हर हाल में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी और मैं पूरे हरियाणा को संभालूंगा। ऐलनाबाद हलके में चुनावी संबंधी प्रचार कार्यक्रम के बारे में अभय ने कहा कि ऐलनाबाद हलके में कार्यकर्ताओं की चुनाव की ड्यूटी लगाई है। मेरे ऐलनाबाद हल्के में मेरा चुनाव मेरे कार्यकर्ता संभालेंगे।

अभय चौटाला ने कहा मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरी गैरमौजूदगी में मेरा चुनाव संभालने का ठोस आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला की सभी पांच विधानसभाओं को जीतेंगे। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा 30 और कांग्रेस 27 सीटों पर ही सीमित रह जाएगी।

हमारी पार्टी में किसी ने ऐसा विवादित बयान दिया होता तो उसको निकाल देते

साथ ही अभय ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते सोच समझकर बयान देना चाहिए। किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा सांसद को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा हालांकि हमारी पार्टी में महिलाओं का आदर-सम्मान किया जाता है, पर अगर हमारी पार्टी में किसी ने ऐसा विवादित बयान दिया होता तो उसको तुरंत ही पार्टी से निकाल देते। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×