
देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा हैं, ऐसे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो इस दौरान चुनाव के माहौल पर बहुत ज्यादा असर डाल सकते हैं। किसानों और पहलवानों के आंदोलन, सरकारी कर्मचारियों का असंतोष और जाट समुदाय की भूमिका ये ऐसे मुद्दे हैं जो न केवल हरियाणा बल्कि अन्य राज्यों में भी चुनाव का पूरा गेम प्लान चेंज कर सकते हैं।
इन मुद्दों के चलते अटकलें लगाई जा रही हैं कि पहलवान विनेश फोगाट भी इस चुनाव से राजनीतिक अखाड़े दांव आजमा सकती है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि अगर विनेश राजनीति में उतरती हैं, तो वो हर संभव कोशिश करेंगी ब्रजभूषण शरण सिंह के मुद्दे को वापस से उठाने की। केवल विनेश ने ही नहीं बल्कि कई ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिन्होंने इस मुद्दे को बढ़ावा दिया है।
बबीता ने कहा विनेश का झुकाव कांग्रेस की ओर
वहीं हैरतंगेज करने वाली बात है कि जहां हरियाणा के कई पहलवानों ने सहित देश भर के बड़े नेता और सेलिब्रिटीज़ ओलंपिक के दौरान विनेश फोगाट के पक्ष में बोलते नजर आए, वहीं वहीं दोनों बहनें यानी विनेश और बबिता एक साथ नहीं दिखीं, काफी लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए।
जब विनेश ने डब्ल्यू एफ आई के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के विरोध में आंदोलन में भाग लिया, तब बबीता ने अपनी ही बहन पर आरोप लगाया और कहा कि पहलवानों को कांग्रेस अपने इशारों पर नचा रही है। उनका साफ़ तौर पर कहना है कि विनेश का झुकाव कांग्रेस की ओर है।
विनेश फोगाट राजनीति में कदम रखती हैं, तो वो कांग्रेस में शामिल होंगी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते ये अटकलें लगाई जा रही है कि अगर विनेश फोगाट राजनीति में कदम रखती हैं, तो वो कांग्रेस में शामिल होंगी। गौरतलब है कि हाल ही में विनेश ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के साथ मिलकर आवाज उठाई।
उन्होंने जींद, रोहतक, और शंभू बॉर्डर पर खाप पंचायतों और किसानों से मुलाकात की। जहां उन्हें खाप पंचायत ने स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा, “जब मैं मुश्किल में थी, तब किसानों ने मेरा समर्थन किया.”और आज वो उनका समर्थन कर रहीं हैं।
दो चचेरी बहनों के बीच ''असल दंगल''
वहीं सूत्रों से ये बात भी सामने आ रही है कि विनेश चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं, तो उन्हें दादरी विधानसभा क्षेत्र से बबीता के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है और ऐसे में यह चुनाव रोमांचक होगा, क्योंकि कभी सगी बहनों की तरह रही दो चचेरी बहनों के बीच ''असल दंगल'' देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि आपको बता दें 2019 में दादरी से बबीता ने चुनाव लड़ा था।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ