
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है, इसकी पुष्टि गाठ देर सायं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने की। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद बाबरिया ने कहा कि बैठक में 34 सीटों पर चर्चा की गई। 32 पर सहमति बन गई है।
कांग्रेस आलाकमान के लिए ये संख्या जी का जंजाल बन गई
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जितने उम्मीदवार ताल ठोंक रहे थे, वह अपने आप में प्रदेश की राजनीतिक विरासत को दिखाता है। 90 सीटों पर कांग्रेस के पास लगभग 3000 से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन पहुंचे हैं। जिस बात के लिए कांग्रेस खुद दावा है, असल में उसके लिए वही सबसे बड़े खतरे की घंटी है। कांग्रेस आलाकमान के लिए ये संख्या जी का जंजाल बन गई है।
गुटबाजी कारण कांग्रेस अंतिम फैसले पर पहुंचती दिखाई नहीं दे रही
हालांकि भाजपा यहां टिकट घोषित करने में बाज़ी मार गई और टिकट बांटने के मामले में भी कांग्रेस को पछाड़ते हुए 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित भी कर दिए कर दिए। यह बहादुरी भरा फैसला भाजपा के लिए बहुत फायदे का सौदा होने जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस के अंदरूनी लोगों की माने तो कांग्रेस पार्टी में हुड्डा-सैलजा की गुटबाजी के कारण पार्टी इस मसले पर दूर-दूर तक किसी अंतिम फैसले पर पहुंचती दिखाई नहीं दे रही है।
भाजपा को होगा ये फायदा
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने हमेशा की तरह एक कदम आगे रहते हुए अधिकतर सीटों पर अपने मजबूत उम्मीदवारों की फौज खड़ी कर दी है। अब प्रदेश की अधिकतर सीटों पर जनता को जहां भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवार के बारे में बेहतर ढंग से समझने और जानने का मौका मिलेगा, वहीं पार्टी के उम्मीदवारों को भी जनता के बीच जाकर सीधा संवाद करने और अपनी बात रखने के लिए अधिक समय मिलेगा।
टिकट पाने की चाह रखने वालों की भीड़ सिर दर्द बनी
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के लिए अभी भी टिकट पाने की चाह रखने वालों की भीड़ सिर दर्द बनी हुई है। इतने उम्मीदवारों में से हर सीट पर किसी एक को ही टिकट मिल सकता है और जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला, वो बागी हो कर कांग्रेस छोड़ भी सकते हैं, और पार्टी के विरोध में काम भी कर सकते हैं। इसी डर के कारण कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया उम्मीदवारों की घोषणा करने में देर कर रहे हैं।
भाजपा ने दिखाया बड़ा कलेजा
जब भाजपा ने बड़ा कलेजा दिखाते हुए अपने टिकटों की घोषणा की, तो कांग्रेस ने अपने भविष्य को देखते हुए, पहले ही भाजपा के नेताओं की नाराजगी का माहौल बनाना शुरू कर दिया, जिससे जब कुछ दिनों बाद टिकटों की सूची जारी करने पर पार्टी की जो फजीहत हो उसे बैलेंस कर लिया जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं की एकता और नेताओं की संगठन की शक्ति ने कांग्रेस के सारे पैंतरे फेल कर दिए हैं। भाजपा की संगठन शक्ति और उसका मैनेजमेंट से सब परिचित है और उसे पूरा भरोसा है कि वो अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की सभी उम्मीदों और नाराज़गी को साध लेगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश