हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी और वार पर पलटवार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अक्सर बयानबाज़ी के चक्कर नेताओं की जुबान भी फिसल जाती है, लेकिन कहते हैं ना तरकश से निकला तीर, और जुबान से निकली बात कभी वापिस नहीं जाते।
ऐसे में नेताओं को संभलकर बयानबाज़ी करने की जरुरत है, चुनावी दौर में कहीं ये बयान बाज़ी भरी न पड़ जाए। खैर अभी प्रदेश की राजनीति में दो ओलंपियन पहलवानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। हालांकि खिलाडी हो या आम आदमी पार्टियों को लेकर सबकी अपनी राय होती है, खिलाड़ी भाजपा में भी शामिल होते रहे हैं तो कांग्रेस में भी।
पूर्व सीएम के बयान को गलत बताया
इस बची देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तंज कसा था। वहीं अनिल विज ने भी महिला खिलाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की बात पर टिप्पणी की थी। अब कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने उनके बयान पर तीखी प्रतिकिया दी है।
उन्होंने पूर्व सीएम के बयान को गलत बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "एक महिला और एक खिलाड़ी के तौर पर विनेश फोगाट को कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा है। मुझे लगता है कि बीजेपी नेता खट्टर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें (विनेश फोगाट) सम्मान मिलना चाहिए।"
जानिए खट्टर ने क्या कहा था?
ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 सितंबर को तीखी प्रतिकिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उस समय पहलवानों का आंदोलन को कोई कह नहीं कह सकता था कि वे राजनीति से प्रेरित थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वे राजनीति से प्रेरित थे। पहलवान टिकट की मांग कर रहे हैं और प्रदेश की सियासी पार्टियां भी उन्हें टिकट देने के लिए लगभग तैयार हैं।
गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर का बयान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठकें की। उसके बाद से दोनों को टिकट मिलने को लेकर चर्चा सुर्खियों में है।
लोगों में चर्चा का विषय
अब जनता भी सब समझने लगी है, जनता के बीच चर्चा है कि खिलाडी हो या आम आदमी पार्टियों को लेकर सबकी अपनी राय होती है, खिलाड़ी भाजपा में भी शामिल होते रहे हैं तो कांग्रेस में भी। भाजपा के नेता कहते है, आंदोलन राजनीति से प्रेरित था, कभी कहते है विनेश को देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना है तो भले बने हमें एतराज नहीं।
भाजपा में कोई खिलाड़ी, कोई अभिनेता, कोई सेलिब्रिटी शामिल हो तो वो देशभक्त और पाकसाफ और कांग्रेस या अन्य किसी भी पार्टी में कोई खिलाड़ी, सेलिब्रिटी शामिल हो तो वो राजनीति से प्रेरित फैसला?
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए