loader
The Haryana Story | अभिमन्यु बोले - ''उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे''

अभिमन्यु बोले - ''उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे''

अभिमन्यु जन -जन तक भाजपा की नीतियों और आगामी योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर

नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु चुनावी रण में उतर चुके हैं और उन्होंने ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया। अभिमन्यु जन -जन तक भाजपा की नीतियों और आगामी योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं। अभिमन्यु ने कहा अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा कि उनका चुनाव क्षेत्र की जनता ने संभाल लिया है।

विकास व रोजगार के नाम पर वोट

यहां की जनता इस बार विकास व रोजगार के नाम पर उन्हें वोट देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। कैप्टन अभिमन्यु क्षेत्र के बुडाना एवं पाली गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मिल रहे थे। इस दौरान वे जिस भी गांव में गए, उनका जोरदार स्वागत किया गया और बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जान चुकी है कि यहां का विकास करवाकर युवाओं को रोजगार कौन दिला सकता है। जनता उस समय को भी याद कर रही है, जब उनके मंत्री काल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे। इस बार उनका ध्यान विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने पर भी रहेगा, क्योंकि युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी है और उन्हीं के कंधों पर देश का भविष्य है।

विरोधी हमारे रिश्ते के बीच में दरार न डाल सकें

कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि जिस तरह उन्होंने उनके चुनाव को अपना मान लिया है, उसे इस तरह से लड़ना कि कोई विरोधी हमारे रिश्ते के बीच में दरार न डाल सकें। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी लोग आपके बीच आकर चिकनी-चुपड़ी बातें करेंगे, बरगलाएंगे, लेकिन हमें सावधान रहकर अपने चुनाव पर ध्यान देना है। जनता को अच्छी तरह से अपना है कि हमारा भाई, हमारा बेटा ही इस क्षेत्र का भला कर सकता है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×