हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची रविवार रात को जारी कर दी है। सूची में पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दी थी, वहीं रविवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें में थानेसर सीट से अशोक अरोड़ा, गनौर से कुलदीप शर्मा, ऊंचा कलां से ब्रिजेंद्र सिंह, टोहाना से परमवीर सिंह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, मेहाम से बलराम डांगी, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव, गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को प्रत्याशी बनाया गया है।
जातिगत समीकरणों को साधने की पुरजोर कोशिश
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और कांग्रेस ने तीन सूचियां जारी की हैं। दोनों ही दलों ने सूची में जातिगत समीकरणों को साधने की पुरजोर कोशिश की है। राज्य में जिन जातियों का घनत्व ज्यादा है, टिकट वितरण में उन जातियों को ज्यादा तवज्जो दी गई। कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की सूची में 12 जाट, 9 एससी, 9 ओबीसी, 4 पंजाबी, 3 ब्राह्मण, 3 मुस्लिम, 1 सिख चेहरा उतारा है। अभी 49 नामों पर मुहर लगनी बाकी है।
वहीं, भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की सूची में ओबीसी से 16 प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद 13 टिकट जाट समुदाय के नेताओं को दिए हैं। बीजेपी ने ब्राह्मण समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए 9 कैंडिडेट उतारे हैं. बीजेपी ने दलित समुदाय से 13 टिकट दिए हैं, लेकिन सभी आरक्षित सीटों पर ही उतारा है। भाजपा ने 8 पंजाबी, 5 वैश्य, 2 राजपूत, 1 सिख जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
भाजपा ने मेवात की मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की
भाजपा की सूची में 19 फीसदी जाट, 12 फीसदी पंजाबी, 13 फीसदी ब्राह्मण, 20 फीसदी ओबीसी और 19 फीसदी दलितों और सात फीसदी वैश्य उम्मीदवार हैं। पहली सूची में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है। हालांकि भाजपा ने मेवात की मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने मेवात की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तीनों सीटों पर मौजूदा मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने फिर से मौका दिया है। कांग्रेस की सूची में 29 फीसदी जाट, 22 फीसदी एससी, 22 फीसदी ओबीसी, सात फीसदी मुस्लिम, सात फीसदी ब्राह्मण और नौ फीसदी से ज्यादा पंजाबी हैं।
दोनों पार्टियों ने महिलाओं को दिया महत्व
अगर बात करें महिला वोटों को बटोरने की तो महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक सामान है। कांग्रेस ने दो सूचियों में 12 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस ने नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढ़ौरा से रेणु बाला, जुलाना से विनेश फोगाट, कलानौर से शंकुतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल को उम्मीदवार बनाया है। कलानौर से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वही बीजेपी ने भी महिला उम्मीदवार रेनू डाबला को मैदान में उतारा है। कहीं न कहीं दोनों पार्टी हर वर्ग हर समुदाय को दिन में रखते हुए इस चनाव में अपना प्रदर्शन दिखा रही है
कांगेस : सबसे युवा उम्मीदवार विनेश, रघुवीर सबसे उम्रदराज
वहीं कांग्रेस की पहली सूची में सबसे युवा उम्मीदवार 30 वर्षीय पहलवान विनेश फोगाट हैं, जबकि छह बार के विधायक 80 वर्षीय रघुवीर सिंह कादियान सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष 76 वर्षीय भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूसरे सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी हैं। कादियान सबसे पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने पीएचडी कर रखी है। फिरोजपुर झिरका के प्रत्याशी मामन खान के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री है। सबसे कम शिक्षित में कुलदीप वत्स, शैली चौधरी और सुरेंद्र पंवार 10वीं पास हैं।
भाजपा : दीपक हुड्डा सबसे कम उम्र के प्रत्याशी और रामकुमार गौतम सबसे उम्रदराज
इधर, भाजपा की तरफ से जारी 67 उम्मीदवारों की पहली सूची में युवा और अनुभव का संगम दिखाई देता है। भाजपा ने 30 से 35 वर्षीय युवाओं से लेकर 70 से 78 वर्ष उम्र तक के अनुभवी उम्मीदवारों को बराबर की तवज्जो दी है।
सबसे कम 30 साल उम्र के महम के प्रत्याशी व पूर्व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा और सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी सफीदों के उम्मीदवार नारनौंद से दो बार विधायक रहने वाले 78 वर्षीय रामकुमार गौतम हैं। युवाओं में पूर्व सीएम भजनलाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे 31 वर्षीय भव्य बिश्नोई, पांच बार पार्षद व चेयरमैन रहने वाली 35 वर्षीय मंजू हुड्डा शामिल हैं।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए