हरियाणा में विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयान बाज़ी और टिप्पणी कर रहे हैं, ऐसे में अक्सर जोश में होश खोकर नेता कुछ भी ऐसा बोल जाते हैं जो शायद उनके व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। हल ही में जहां कांग्रेस सांसद जेपी महिलाओं पर विवादित टिप्पणी देकर खुद विवादों में घिर गए हैं, वहीं जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री की माताजी और अजय चौटाला की धर्मपत्नी एक विवादित बयान से सबकी चर्चा का विषय बन गई है।
"जैसे झोटा बिकता है, अनूप भी बिक गया''
उल्लेखनीय है कि आदमपुर में जजपा प्रत्याशी कृष्ण गंगवा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची पूर्व विधायक नैना चौटाला ने अनूप धानक को आड़े हाथ लिया और उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ''उससे अच्छा तो दोमुंहा सांप है, पता तो चल जाता है कि किस मुंह से डसेगा। नैना चौटाला ने रंग तक पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि एक तो भगवान ने उसे शक्ल ही काले नाग जैसी शक्ल दी थी और वो सच में काला नाग निकल गया। जैसे झोटा बिकता है, अनूप भी बिक गया।”
माथे पर नहीं लिखा होता कि यह पीठ में छुरा घोपेंगा
गौरतलब है पूर्व विधायक नैना चौटाला पूर्व मंत्री अनूप धानक के पार्टी छोड़ने पर गुस्सा हो गईं। अनूप धानक को लेकर उनके बिगड़े बोल नजर आए। हमने तो अनूप धानक को भी मंत्री बनाकर भेजा था। किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि यह पीठ में छुरा घोपेंगा। जब कोई हमारे साथ खड़ा होता है तो वह आपका अपना होता है। अनूप को हमने प्यार सम्मान सब कुछ दिया।
मैंने खुद देखा है कि उसकी चप्पल में बड़े छेद होते थे
नैना ने कहा अगर आपकी उकलाना विधानसभा में कोई रिश्तेदारी है तो उसके खिलाफ वोट डलवाने का काम करो, उसे धूल चटाने का काम करो ताकि उसको लगे कि उसने धोखा दिया है। वह बाटा की चप्पल में चलता था, मैंने खुद देखा है कि उसकी चप्पल में बड़े छेद होते थे।
आज वह भी मुंह ऊपर करके चल रहा है। उसकी गांवों में जगह-जगह बेइज्जती हो रही है।आपको भी कहती हूं कि अगर आपकी रिश्तेदारी है तो उसकी डट कर खिलाफत करना। जिससे उसे पता लगे कि उसको सीढ़ियों पर चढ़ाने वाला चौधरी देवीलाल का परिवार है। उस परिवार की पीठ में छुरा घोंपा है।
2019 में जेजेपी की टिकट पर बने थे विधायक
गौततलब है कि अनूप धानक 2019 में जेजेपी के टिकट पर विधायक बने थे और गठबंधन सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे। 2024 विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद अनूप जेजेपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें उकलाना से उम्मीदवार बनाया है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए