loader
The Haryana Story | देवेंद्र कादियान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

देवेंद्र कादियान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

यहां पर भले ही बड़े-बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हों, लेकिन देवेंद्र के गांव-गांव के कार्यक्रमों में लोगों की अधिक भीड़ दिखाई दे रही है

प्रतीकात्मक तस्वीर

विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र फिलहाल बेशक चुनावी माहौल का शुरुआती दौर चल रहा है, लेकिन इस समय गनौर हलके में देवेंद्र कादियान कादियान राजनीतिक पार्टियों और अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे नजर आ रहे है। गनौर हलके से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान लगातार सक्रिय दौरे कर रहे हैं और इन दौरों के दौरान उन्हें विभिन्न वर्गों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। इससे देवेंद्र के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है।

गांव-गांव कर रहे कार्यक्रम

देवेंद्र कादियान हलके के गांवों में पहले भी ताबड़तोड़ दौरे कर चुके हैं और अब फिर से गांव -गांव, घर-घर जाकर लोगों से न केवल अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे, बल्कि उनकी समस्याओं और मांगों भी सुन और समझ रहे हैं और उन्हें आश्वस्त भी कर रहे हैं कि "उनका ये बेटा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।"

देवेंद्र के पक्ष में सकारात्मक संकेत

जिसके चलते देवेंद्र को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है, जो आगामी चुनाव परिणामों के देवेंद्र के पक्ष में सकारात्मक संकेत दे रहा है। बता दें कि यहां पर भले ही बड़े-बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हों, लेकिन देवेंद्र के गांव-गांव के कार्यक्रमों में लोगों की अधिक भीड़ दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि पिछले सालों में बड़े नामों ने हलके के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया। वे चुनावों के दौरान ही लोगों के बीच आते हैं। 

गनौर हलके में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद

इस बार गनौर हलके में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। देवेंद्र ने यह भी कहा कि यहां नेताओं ने केवल सत्ता में हिस्सेदारी के नाम पर वोट लिए, लेकिन जब सत्ता में आए तो हलके के बजाय व्यक्तिगत विकास की ओर ध्यान दिया। अब गनौर हलके के लोग इस बार किसी नेता को नहीं बल्कि बेटे को जिताने का काम करेंगे, क्योंकि अब गन्नौर का हर व्यक्ति उनका चुनाव लड़ रहा है और हर गांव में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है।

कभी उस पार्टी की तरफ देखेंगे भी नहीं जिसने उसकी मजदूरी तक रख ली

कादियान ने इस दौरान कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने लोगों को लूटने का काम किया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ और आगे जो होगा वह भी अच्छा होगा। अब वह कभी उस पार्टी की तरफ देखेंगे भी नहीं जिसने उसकी मजदूरी तक रख ली।

 

Join The Conversation Opens in a new tab
×