
हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश महिला प्रत्याशियों की लिपस्टिक पाउडर पर दी गई टिप्पणी काे लेकर घिर गए हैं। उनके इस बयान पर महिला आयोग ने जेपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी मुद्दे को लेकर ढुल खाप ने शुक्रवार को एक महापंचायत बुलाई थी, लेकिन फिलहाल उसमें भी कोई फैसला नहीं हाे सका था, इस पर फिर से आज बैठक हाेनी है। वहीं महिला कांग्रेस नेत्री ने जयप्रकाश से माफी मांगने को कहा है।
जेपी ने ये दिया था बयान
उल्लेखनीय है कि सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण कलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। बेटे के समर्थन में आयोजित एक सभा के दौरान जयप्रकाश ने चुनाव लड़ रहीं महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर "जे लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै, तो मैं भी लगा लूं, फेर दाढ़ी क्यों रखूं।'' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि हमने जय प्रकाश काे उनके इस बयान पर नोटिस जारी किया है और उन्हें जवाब देने के लिए कहा है।
जयप्रकाश द्वारा बोले गए शब्दों पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए
जेपी के विवादित बयान पर अब कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल की प्रतिक्रिया सामने आई है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिख जयप्रकाश को करारा जवाब दिया है। कविता के अंत में कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने लिखा कि वह “कांग्रेस में थी कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेगी”
लेकिन नारी के अपमान के प्रति जयप्रकाश द्वारा बोले गए शब्दों पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए, श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह जयप्रकाश को वोट तो दे देंगी, परंतु उसको पहले अपनी दाढ़ी कटा कर, बिंदी, लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आना पड़ेगा। कविता के लास्ट में उन्होंने लिखा यह है ”नारी जाति के अपमान को लेकर अहंकार को जवाब”
श्वेता की पोस्ट ने दिया जेपी को करारा जवाब
नारी तू नारायणी..
मुझे कमज़ोर समझा, अपमान किया,
इससे कितना बड़ा तू हुआ ?
कितना चौड़ा तेरा सीना हुआ ?
अभद्रता की पहचान तू,
अहंकार का दूजा नाम तू,
तेरी भी कोई माँ होगी,
किसी #बिंदी वाली ने तो तेरा घर संभाला होगा,
कोई #लिपस्टिक वाली तो तेरे घर में भी होगी,
किसी #पाउडर वाली का कन्यादान डाला होगा,
माँ , पत्नी, बेटी, बहु, पोती. . क्या ये महिला नहीं ?
क्यों तेरा दिल पिघला नहीं ?
वोट दूंगी तुझको वादा करती हूँ.. शर्त यह है कि दाढ़ी कटा, बिंदी, लिपस्टिक, पाउडर लगाकर तो आ !!
(#माफ़ी_मांग) नारी जाति की तरफ से अहंकार को जवाब
# श्वेता_ढुल (मैं कांग्रेस में थी, कांग्रेस में हूँ, कांग्रेस में रहूंगी. नारी के अपमान के खिलाफ)
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ