loader
जसबीर देशवाल की जीत को लेकर लोग बोले :  पिछली बार का भी तोड़ेंगे रिकॉर्ड

जसबीर देशवाल की जीत को लेकर लोग बोले : पिछली बार का भी तोड़ेंगे रिकॉर्ड

सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने खुलकर अपनी राय साझा की और कहा कि चुनाव में कोई मुकाबला नहीं है, जसबीर देशवाल के पक्ष में एकतरफा माहौल

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के जींद जिले की सफीदों विधान सभा सीट पर सफीदों की जनता ने जसबीर देशवाल पर अपना विश्वास जताते हुए एकतरफा माहौल होने की बात कही। लोगों का कहना है कि बाहरी को हम किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसे में चुनाव सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देशवाल और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली के बीच है।

इस पर The Haryana Story ने लोगों की राय जानने का प्रयास किया, तो सफीदों विधान सभा क्षेत्र की जनता ने खुलकर अपनी राय साझा की और कहा कि चुनाव में कोई मुकाबला नहीं है। जसबीर देशवाल के पक्ष में एकतरफा माहौल है और जसबीर अपने 2014 के चुनाव की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, क्योंकि हलके की 36 बिरादरी का समर्थन उनको प्राप्त है। 

लोगों के समर्थन का कारण उनका काम और व्यवहार

लोगों का कहना है की इनपे कोई जाति का टैग नहीं है, 36 बिरादरी के लोग दिल से इनके साथ है। लोगों ने कहा की जसबीर एक साफ छवि के नेता है। नोमेशन वाले दिन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आज तक पिछले किसी भी विधानसभा चुनाव में इतनी भीड़ नहीं हुई, जो रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जसबीर के नामांकन के दौरान हुई थी। इसका कारण है उनका काम और व्यवहार। लोगों ने खुद बताया कि इनके विधायक रहते 2014 से 2019 तक हलके में बहुत विकास कार्य हुए। 

बिजली, पानी और सड़कें इन पर उन्होंने धरातल पर काम किए

पांच साल में विधायक 33 केवी का एक पावर हाउस अपने क्षेत्र में लगवा सकता है, लेकिन जसबीर ने अपने कार्यकाल में 33 केवी के 6 पावर हाउस लगवाए, सड़के बनवाई, लोगों ऐसी सड़कों का जिक्र  जिनकी ओर कभी किसी भी विधायक ने ध्यान नहीं दिया और लोगों ने भी ज्यादा मांग नहीं उठाई, फिर भी लोगों के बिना कहे और सड़कों के महत्व और जरुरत को समझते हुए वो सड़के बनवाई। 42 ट्यूबवेल लगवाए। कुल मिलाकर लोगों की जो मूलभूत जरूरतें हैं, बिजली, पानी और सड़कें इन पर उन्होंने धरातल पर काम किए हैं, जिस आधार पर आज भारी तादाद में सफीदों की जनता का समर्थन है।

जसबीर अपनी पहली जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे

लोगों ने साफ तौर पर कहा कि उनके पिछले कामों और व्यवहार को देखते हुए ही आज सफीदों की जनता उनके समर्थन में उनके साथ खड़ी है। एक तरफा माहौल है इनका काम बोलता है, लोग इनसे दिल से सीधे मिल रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं।

लोगों कहा जब इन्होने 2014 में चुनाव लड़ा था जैसा 2014 का माहौल था, उससे भी बढ़िया 2024 का माहौल है। भाजपा की कार्यशैली से सफीदों वासी खफा हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में लोगों से जसबीर देशवाल को अपने विधायक के तौर पर स्वीकार कर लिया है और पूरी उम्मीद जताई है कि जसबीर अपनी पहली जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे। 

टेलीफोन के निशान पर बटन दबाने की अपील की

वहीं सोमवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी किए गए, जिसमें सफीदों के निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देशवाल को टेलीफोन चुनाव चिन्ह के रूप में मिला। जसबीर ने अपने समर्थकों के साथ शहर, बाजार में अपने व्यापारी साथियों से मिलकर टेलीफोन के निशान पर बटन दबाने की अपील की। सभी ने उनका समर्थन और सहयोग देने का वायदा किया। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×