loader
हुड्डा एंड कंपनी के लोग पूछ रहे थे, अग्निवीरों का बाद में क्या होगा? जानिए अमित शाह का जवाब

हुड्डा एंड कंपनी के लोग पूछ रहे थे, अग्निवीरों का बाद में क्या होगा? जानिए अमित शाह का जवाब

हुड्डा साहब 4 फसलों पर एमएसपी देते थे, जबकि नायब सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी दी, हरियाणा कांग्रेस में कलह, 4-4 नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ाई कर रहे

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल के समर्थन में हरियाणा के लोहारु में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया और सेना, किसान व अग्निवीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, हरियाणा चुनाव सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, लोहारु भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब चौटालाओं की सरकार चलती थी तब खर्ची और पर्ची के बिना किसी को नौकरी नहीं मिलती थी। अब भारतीय जनता पार्टी का राज है तो खर्ची और पर्ची दोनों का प्रचलन खत्म हो चुका है। नायब सिंह सैनी नए हरियाणा का संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं। 

राहुल गांधी क्या कोई भी आए, भाजपा आरक्षण व्यवस्था को छूने नहीं देगी

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया कि कांग्रेस आरक्षण को हटा देगी। राहुल गांधी ने कश्मीर में भी यही कहा है कि वो एससी-एसटी के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की जनता निश्चिंत रहे, जब तक भारतीय जनता पार्टी है एससी-एसटी के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।

कांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा में निवेश और नौकरी दोनों को बर्बाद करने का कार्य हुआ, लेकिन आज सिर्फ भिवानी जिले में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख 40 हजार किसानों के बैंक एकाउंट में 297 करोड़ रुपये सीधे भेजने का कार्य किया है। अमित शाह ने भाजपा की केंद्र एवं हरियाणा सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों को गिनवाया। 

हुड्डा साहब 4 फसलों पर एमएसपी देते थे, नायब सरकार 24 फसलों पर देती है एमएसपी

शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और खिलाड़ियों की बात करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा में किसी भी जिले में खेल के लिए बेहतर मैदानों का निर्माण किया है और युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया है। हर ब्लॉक में, हर तहसील में खेलने और कोचिंग की सुविधा भाजपा की सरकार करेगी।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी कम शोषण नहीं किया है उनको जबाव देना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एमएसपी पर कितनी खरीद की है, हुड्डा ने एमएसपी के नाम पर केवल 4 फसलों पर ही खरीदारी होती थी, जबकि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीददारी करती है।

हरियाणा कांग्रेस में कलह, 4-4 नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ाई कर रहे

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में अंतरकलह की लड़ाई है, कांग्रेस पार्टी में लड़ाई खुद कांग्रेस से ही है 4 लोग एक दूसरे को हराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जो पार्टी खुद से ही लड़ने में व्यस्त है वो क्या ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। 

सेना को सशक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया

अमित शाह ने कहा कि सेना को सशक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और उमर अब्दुल्लाह ने सांठ-गांठ कर एक एजेंडे पर आपसी सहमति बनाई है कि चुनाव के बाद सारे आतंकियों को छोड़ देंगे, पाकिस्तान के साथ वार्ता करेंगे,आतंकवाद को लेकर जिन संस्थाओं पर प्रतिबंध है उन पर से प्रतिबंध हटायेंगे। राहुल गांधी को ये बात समझ लेनी चाहिए कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी बैठे हैं और राज्य में तो नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनी ही नहीं है।

राहुल जी हो या हुड्डा जी जितना जोर लगा ले धारा 370 की वापसी नहीं करा सकते

अमित शाह ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है कश्मीर के खिलाफ गलत करने के लिए कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग कश्मीर में धारा 370 को बहाल करना चाहते हैं वो एक बात याद रखें कि राहुल जी हो या हुड्डा जी जितना जोर लगा ले धारा 370 की वापसी नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धारा 370 की ही बात नहीं कर रही है, बल्कि भाजपा ये भी मानती है कि पाकिस्तान द्वारा कब्जाया गया कश्मीर भी भारत का अविभाजित हिस्सा है। हरियाणा के हजारों युवाओं ने कश्मीर के लिए बलिदान दिया है, शहादत दी है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कश्मीर में पुनः आतंकवाद को लाना चाहते है, कांग्रेस को इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ करना ही पड़ेगा।

हरियाणा के अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देने की ज़िम्मेदारी भाजपा की

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है, यहाँ के सैनिक 40 सालों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी। इंदिरा गांधी ने, राजीव गांधी ने और सोनिया-मनमोहन ने भी नहीं दिया। हरियाणा की जनता ने नरेन्द्र मोदी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनाया और प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में वन रैंक, वन पेंशन को लागू कर दिया। जब केन्द्र सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है तो कांग्रेस और राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं। हुड्डा एंड कंपनी के लोग पूछ रहे थे, अग्निवीरों का बाद में क्या होगा?  शाह ने कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग और देश की पुलिस ने अग्निवीरों को 20 प्रतिशत देने की घोषणा की है। सबको पेंशन वाली नौकरी मिलने वाली है। हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं नायब सैनी उन्हें हरियाणा सरकार में ही नौकरी दे देंगे। हरियाणा का एक भी अग्निवीर बिना नौकरी के नहीं रहेगा, इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है।

हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, खिलाड़ी दिए और पेट भरने वाला किसान दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कहने को तो हरियाणा एक छोटा सा प्रदेश है, लेकिन पूरा देश हरियाणा को तीन बातों के लिए याद करता है,आजादी के बाद सेना में सबसे अधिक जवान वीर भूमि हरियाणा ने भेजे हैं। जब देश को खाद्यान्न का आयात करना पड़ता था तब देश के खाद्यान्न का भंडार भरने का कार्य भी हरियाणा के किसानों ने किया है। ओलंपिक और पैराओलंपिक में भी हरियाणा देश का नाम रौशन करने में सबसे ऊपर होता है। हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, खिलाड़ी दिए और पूरे देश का पेट भरने वाला किसान दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन तीनों ही क्षेत्रों के लिए 10 वर्षों में अनेक विकास कार्य किए हैं।

मोदी सरकार ने हरियाणा को 10 साल में 1 लाख 43 हजार करोड़ दिए

शाह ने भूपेन्द्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोट मांगने का सबको अधिकार है, लेकिन काम का रिपोर्ट कार्ड भी देना पड़ता है। हरियाणा में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया, केन्द्र में भी यूपीए की सरकार थी, लेकिन 10 सालों में हरियाणा को सिर्फ 41 हजार करोड़ रुपये दिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा को 10 सालों में 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपये देने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 26 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य किए, 27 हजार करोड़ सड़क निर्माण के लिए और 56 हजार करोड़ से रेलवे व एयर पोर्ट के कार्य किए गए हैं।

शाह ने कहा कि 30 लाख लोगों के घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाया गया। एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल है, 8 लाख शौचालय बनाए गए हैं, 1 करोड़ 80 लाख लोगों को निशुल्क 5 किलो अनाज दिया गया, उज्ज्वला के तहत 11 लाख सिलेंडर कनेक्शन दिए गए जिनपर आज सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों के लिए 1 लाख पक्के घर बनाए गए और 58 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने का कार्य नायब सैनी की सरकार में किया गया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×