हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अघोषित नकदी जब्त की है। फरीदाबाद और सिरसा जिलों में की गई इस कार्रवाई ने राज्य में चुनाव के दौरान अवैध धन के प्रयोग पर एक बार फिर से ध्यान खींचा है।
फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने 19 सितंबर को एक ही दिन में तीन अलग-अलग गाड़ियों से कुल 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपये की नकदी जब्त की। यह कार्रवाई हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सराय टोल और सूरजकुंड रोड पुलिस नाके पर की गई। पुलिस ने बताया कि सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपये और दूसरी गाड़ी से 20 लाख रुपये बरामद किए गए। इसी तरह, सूरजकुंड क्षेत्र में एक गाड़ी से 13 लाख रुपये जब्त किए गए।
सिरसा में भी हुई बरामदगी
फरीदाबाद की घटना से दो दिन पहले, 17 सितंबर को, सिरसा जिले में भी बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि रंगड़ी रोड और ऐलनाबाद के डबवाली रोड क्षेत्र से कुल 16 लाख 66 हजार 115 रुपये की राशि बरामद की गई। इसमें से 11 लाख 16 हजार 115 रुपये दो मोटरसाइकिल सवारों से, 4 लाख रुपये एक अन्य बाइक सवार से, और 1 लाख 50 हजार रुपये एक स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद किए गए।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
दोनों घटनाओं में, गाड़ियों के चालकों और नकदी ले जा रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जब वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के तहत नकदी जब्त कर ली। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि जब्त की गई नकदी पर अब आयकर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है। जिले के साथ लगती राजस्थान और पंजाब सीमा पर भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। नाकों पर हर गुजरने वाले व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास किसी प्रकार का अवैध धंधा दिखाई दे, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
इस तरह की बड़ी नकदी बरामदगी से स्पष्ट है कि चुनाव के दौरान अवैध धन के प्रयोग को रोकने के लिए पुलिस और चुनाव आयोग सख्त कदम उठा रहे हैं। यह कार्रवाई न केवल स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में मदद करेगी, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाएगी।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए