loader
यह पहला मौका : जब कोई नेता नहीं, बल्कि गनौर हलके की "जनता विधायक बनेगी''

यह पहला मौका : जब कोई नेता नहीं, बल्कि गनौर हलके की "जनता विधायक बनेगी''

इस बार मौका चूक गए तो फिर 5 साल पछताना पड़ेगा : देवेंद्र कादियान

प्रतीकात्मक तस्वीर

गनौर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान आयोजित जन सभाओं और नुक्क्ड़ सभाओं में लोगों से 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के निशान पर शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि सालों बाद पहला मौका आया है, जब कोई नेता नहीं बल्कि गन्नौर हलके की जनता विधायक बनेगी, क्योंकि ये चुनाव देवेंद्र कादियान नहीं बल्कि गनौर की जनता अपनी टिकट पर लड़ रही है। इस बार मौका चूक गए तो फिर 5 साल पछताना पड़ेगा। 

हलके की जनता उनकी हर कदम पर बनी हुई है ढाल

देवेंद्र ने कहा कि गनौर के विकास के लिए मेरे एक पास बड़ा विज़न है और उसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया है। कादियान ने कहा कि वे पिछले साढ़े 8 साल से हमेशा जनता के बीच रहे और लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया है। मैं गनौर क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि गन्नौर क्षेत्र की जनता से मिल रहे भारी जनसमर्थन से साफ है कि विरोधियों के दुष्प्रचार उनकी जीत की राह में रोड़ा नहीं बन सकता, क्योंकि हलके की जनता उनकी हर कदम पर ढाल बनी हुई है और विपक्षी प्रत्याशियों के प्रत्येक हथकंडों से वाकिफ है। 

लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया है, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा

देवेंद्र कादियान ने गत दिवस गांव भौरा रसूलपुर, अटायल, बिलंदपुर खेड़ी, नया बांस, समसपुर गामड़ा, अहीर माजरा, खेड़ी गुर्जर सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। कादियान ने कहा कि वे पिछले साढ़े 8 साल से हमेशा जनता के बीच रहे और लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया है।

यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनका चुनाव लड़ रही है, यह अपने आप में किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और लोगों ने भारी बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

गन्नौर ब्लॉक के 30 से ज्यादा सरपंचों ने दिया समर्थन 

इस मौके पर गनौर ब्लॉक के 30 से ज्यादा सरपंचों ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान को अपना समर्थन देने के साथ ही अपने गांवों से भारी वोटों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया है। सरपंचों का आरोप है कि उनके पास बहुत प्रलोभन आ रहे है, लेकिन उनका देवेंद्र के प्रति भरोसा डगमगाएगा नहीं। वे साथ खड़े होने के साथ गांव-गांव जाकर वोट की अपील कर रहे है। समसपुर गामड़ा सरपंच गुरमेल धनखड़ व शेखपुरा गांव सरपंच कर्मबीर उर्फ कर्मा ने भाजपा और कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां के प्रत्याशी आपस में मिले है। हमें सावधान होकर देवेंद्र कादियान को जीताना है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बिलंदपुर खेड़ी के सरपंच महिपाल सरपंच, पूर्व सरपंच प्रेम, कुलदीप, मोनू छौक्कर, सोहन लाल भौरा रसूलपुर सरपंच प्रतिनिधि, धारा नंबरदार, काला ठेकेदार, नरेंद्र अहीर माजरा के सरपंच नरेंद्र, रोहताश यादव, साहब सिंह यादव, सुरेश, नया बांस के सरंपच प्रदीप, पूर्व सरपंच इंद्र, पूर्व सरपंच धर्मपाल, समसपुर गामड़ा के सरपंच गुरमेल, शेखपुरा के सरपंच कर्मवीर रापड़िया, अटायल के सरपंच सतबीर व पूर्व सरपंच रामकिशन, ओमप्रकाश वाल्मीकि, रामेहर सैनी, जगदीश, सतबीर सरपंच अटैल, पूर्व सरपंच रामकिशन, बिल्ला प्रजापत, धर्मबीर पांचाल सतबीर आदि भी मौजूद रहे।  

Join The Conversation Opens in a new tab
×