
विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कैथल जिला की गुहला-चीका विधानसभा में आयोजित दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली में अपने बयानों और व्यवहार को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा शहर के व्यापारी लात मारने संबंधी मामले में अब न्य ट्विस्ट आया है। दरअसल, शहर के जाने-माने व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने खुद एक वीडियो जारी कर इस पूरे मामले को नकाराते हुई इसकी सच्चाई बताई है।
वीडियो को विवादित रूप देकर उसे वायरल करने के पीछे विरोधियों की चाल
व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने जारी किए गए वीडियो में कहा कि सोशल मीडिया पर जो जयप्रकाश द्वारा लात मारने की बात कही जा रही है, वह सरासर गलत है। गुहला-चीका रैली में उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, जैसा वीडियो दिखाकर नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर इस तरह का बर्ताव उनके साथ होता तो वह किसी भी कीमत पर कंप्रोमाइज नहीं करते।
ओमप्रकाश ने कहा कि सांसद जयप्रकाश के साथ उनके पारिवारिक संबंध है और वह अक्सर उनके निवास स्थान पर आते-जाते रहते हैं। व्यापारी ओम प्रकाश ने कहा वीडियो को विवादित रूप देकर उसे वायरल करने के पीछे विरोधियों की चाल है, जो कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जबकि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, भीड़ में धक्कामुक्की हो जाती है, इसलिए इन अफवाहों में ध्यान न दें।
एक नज़र मामले पर
बता दें कि शुक्रवार को जिला कैथल में चीका की नई अनाज मंडी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली थी, जिसमें दीपेंद्र गुहला-चीका के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के मतदान की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर अत्यधिक भीड़ थी, जैसा की वायरल वीडियो में भी दिखा रहा है। वीडियो के मुताबिक रैली को जब सांसद जयप्रकाश संबोधित कर रहे थे, भीड़ अधिक होने के कारण वो परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करते ही भीड़ में जगह बनाने के लिए पास खड़े एक व्यक्ति को पैर मारते दिखे।
जबकि वहीं दीपेंद्र उस व्यक्ति को धक्का लगने से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे और उनसे बात भी कर हैं। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को धक्का मारा गया था, वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल हैं। उल्लेखनीय है कि इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, इसी बीच ओमप्रकाश गोयल ने वायरल वीडियो पर अपना बयान देकर मामले को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश