loader
देवेंद्र कादियान का जुबानी हमला : "जिसनै खदरे की कदर नै जाणी...खदरे नै उनको सबक सिखाण की ठाणी'

देवेंद्र कादियान का जुबानी हमला : "जिसनै खदरे की कदर नै जाणी...खदरे नै उनको सबक सिखाण की ठाणी'

गन्नौर के गांव दतौली में आयोजित खदरा स्वाभिमान रैली के दौरान भारी तादाद में उमड़ा जन सैलाब

प्रतीकात्मक तस्वीर

टिकट बांटते वक़्त पार्टियों ने अपनी आंखें बंद की, लेकिन खदरे की आंखें खुली थी। तभी आज उसने 36 बिरादरी के बेटे देवेंद्र कादियान को जनता की टिकट देकर यह साबित कर दिया कि खदरा क्षेत्र अपने बेटे, अपने भाई के साथ है। दतौली में लोगों के अपार प्यार ने यह साबित कर दिया है कि खदरा इस बार हर बीमारी का इलाज करने के लिए तैयार है। आपके समर्थन ने मुझे और अधिक उत्साह व उमंग से भर दिया है। आज फैसला हो गया है कि 5 अक्टूबर को 36 बिरादरी की जीत तय है। उक्त बातें देवेंद्र कादियान ने गन्नौर के गांव दतौली में आयोजित खदरा स्वाभिमान रैली के दौरान भारी तादाद में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। 

एक तरफ़ा लीड से अपने भाई, अपने बेटे को जीत दिलाएंगे

देवेंद्र कादियान ने कहा की पार्टियों ने खदरे की कदर नहीं की, किंतु ये खदरे ने तय का लिया है कि एक तरफ़ा लीड से अपने भाई, अपने बेटे को जीत दिलाएंगे। देवेंद्र ने कहा आज मैं उन पार्टियों से कहना चाहता हूं, जिन्होंने इस खदरे क्षेत्र की, उनकी भावनाओं की कदर नहीं की, जो चाहते थे कि बीजेपी पार्टी की टिकट देवेंद्र कादियान को मिले, लेकिन आज इस खदरे ने दिखा दिया कि पार्टी अपनी आंखें बंद कर सकती है, लेकिन यह खदरा अपनी आंखें बंद नहीं करेगा।

टिकट बांटते वक़्त पार्टियों ने अपनी आंखें बंद की, लेकिन खदरे की आंखें खुली थी

इस क्षेत्र ने दिखा दिया कि टिकट बांटते वक़्त पार्टियों ने अपनी आंखें बंद की, लेकिन खदरे की आंखें खुली थी। तभी आज उसने 36 बिरादरी के बेटे देवेंद्र कादियान को जनता की टिकट देकर यह साबित कर दिया कि खदरा क्षेत्र अपने बेटे, अपने भाई के साथ है। आज बीजेपी पार्टी का हर कार्यकर्ता भी अपने बेटे-भाई के साथ खड़ा है, उन्होंने दिखा दिया कि पार्टी कुछ नहीं होती। देवेंद्र ने कहा कि आज आप सब मेरे साथ हो मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं हर समय आपका साथ दूंगा। आपके साथ जिऊंगा और आपके साथ मरूंगा आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा। 

पार्टी से निष्कासित कर दिया, लेकिन सवाल ये है कि दिलों से कैसे निकालेंगे ?

वहीं सोनीपत के हिन्दू गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खदरा नया इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देवेंद्र कादियान को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया, लेकिन सवाल ये है कि दिलों से कैसे निकालेंगे ? उन्होंने कहा कि गन्नौर के बेटे के साथ अन्याय हुआ है। पार्टी ने दरिया बिछवाई, रैलियां करवाई और फिर जब टिकट देने की बारी आई तो बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

''आप कौन हो बाहर का रास्ता दिखाने वाले, आपने तो ''हीरा'' खो दिया।

उन्होंने करारे शब्दों में जवाब देते हुए कहा ''तुम कौन हो बाहर का रास्ता दिखाने वाले, हम तय करेंगे हमारा कौन है ? हम तय करेंगे कौन है हमारा ऑथेंटिक कैंडिडेट है ? और वो हमने तय कर लिया है। पार्टी नेता कह रहे थे देवेंद्र कादियान पार्टी छोड़कर कहीं का नहीं रहे, लेकिन हम कहते हैं कि आपने ''हीरा'' खो दिया। आज गन्नौर की जनता ने देवेंद्र कादियान ऑथेंटिक कैंडिडेट के रूप चुना है। देवेंद्र वह मसीहा है जो भगवान की पूजा के बाद मिलता है। आज भगवान ने गन्नौर के लिए देवेंद्र को मसीहा के रूप में  भेजा है। 

36 बिरादरी ने किया सम्मानित

वहीं इस मौके पर देवेंद्र कादियान को 36 बिरादरी की तरफ से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। बंजारा समाज, गोस्वामी समाज, रविदास समाज, पांचाल समाज, सेन समाज, वाल्मीकि समाज, सैनी समाज बजरंग दल की टीम सहित 36 बिरादरी के लोगों ने देवेंद्र कादियान को अपना समर्थन दिया और रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने आश्वासन दिया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×