loader
.... लड्डुओं के साथ ही मातूराम हलवाई को दिया जलेबी का ऑर्डर, जानिए पूरा मामला

.... लड्डुओं के साथ ही मातूराम हलवाई को दिया जलेबी का ऑर्डर, जानिए पूरा मामला

कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त, जश्न के लिए लड्डुओं के साथ ही जलेबी का ऑर्डर गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई को दिया था

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब रुझान आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में हरियाणा में कही न कही कांग्रेस आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आपको बता दें जो शुरूआती रुझान सामने आये हैं उनमे, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के उम्मीदवार 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं अगर बात करें इनेलो की तो इस पार्टी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं । हैरान कर देने वाली बात यह है कि, जेजेपी अब तक एक भी सीट पर लीड नहीं कर पाई है।

दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में लड्डू बांटे

वहीं कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में लड्डू बांटे। उन्होंने जीत के जश्न के लिए लड्डुओं के साथ ही जलेबी का भी आर्डर दिया था। ये ऑर्डर गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई को दिया गया, जिनकी जलेबी काफी मशहूर हैं। जीत की तरफ बढ़ने पर रोहतक से लेकर दिल्ली तक में मातूराम हलवाई की प्रसिद्ध जलेबी और लड्डू बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही जब रिजल्ट आ जाएगा तो जलेबी का एक डिब्बा राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी भेजा जाएगा। 

https://twitter.com/ANI/status/1843487306185093121

प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजने वाले हैं जलेबी

इसी बीच अब कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा कि, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ, कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और बाकी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांटते नजर आए हैं जबकि अभी तक पूरी तरह से इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि आखिर कौन जीत रहा है हरियाणा चुनाव । 

राहुल गांधी ने गोहाना में चखा था स्वाद

दरअसल, हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी खाई थीं, साथ ही इसके स्वाद की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं। फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए। 

भाजपा  ने उड़ाया था मजाक

राहुल गांधी के जलेबी को लेकर दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि गोहाना की जलेबी को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहुंचना चाहिए। कांग्रेस की विजय संकल्प रैली के मंच से राहुल ने कहा था कि उन्होंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। ऐसे में अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी, तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए। हालांकि राहुल की इस बात का भाजपा ने मज़ाक बनाया था।

शाह ने कहा था जलेबी तो कढ़ाई में बनती है फैक्ट्री में नहीं

अमित शाह ने कहा था जलेबी तो कढ़ाई में बनती है फैक्ट्री में नहीं। वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए मशीनों से बनती जलेबी और उसकी फैक्ट्री के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने ये साबित किया कि जैसे हुए मिठाइयां फैक्ट्री में मशीनों द्वारा बनती है, पैक होती है, ऐसे ही जलेबी भी फ़ैक्ट्री में बनती है। एक हलवाई सीमित मात्रा में जलेबी बना सकता है, लेकिन फक्ट्री में मशीनों से जलेबी बनती है और विदेशों में भी जाती है, तो राहुल गाँधी ने कोई गलत स्टेटमेंट नहीं दी थी। 10 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस रूझानों को देखते हुए अब उसी जलेबी और लड्डू को केंद्र में रखकर भाजपा  पर तंज कस रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×