loader
भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच फूट फिर उभरी

भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच फूट फिर उभरी

सैलजा ने हुड्डा पर आपसी तालमेल की कमी का आरोप लगाया तो हुड्डा ने आरोपों को नकारा, निर्वतमान सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल बोले कांग्रेस का झूठ नहीं चला

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजों को धत्ता बताते हुए भाजपा जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त करते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को कड़ा झटका दिया है। उम्मीदों के विपरीत जो 14 वीं हरियाणा विधानसभा के जो नतीजे आए हैं, उन्होंने हर किसी को चौंका दिया है तो वहीं सत्ता के वनवास खत्म करने के सपने देख रही कांग्रेस और सीएम बनने की जुगत में लगे पार्टी के तीन कद्दावर नेताओं की तमाम महत्वाकांक्षाओं पर पानी फिर गया हो गया।

कांग्रेस की हार के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस दिग्गजों के बीच चुनाव के बिल्कुल पहले तक जारी अंतर्कलह को हार का प्रमुख कारण माना जा रहा है। हालांकि पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि हार के कारणों की तह में जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी

शुरूआती दौर में कांग्रेस तो फिर भाजपा ने लीड नहीं टूटने दी जैसा की एग्जिट पोल के नतीजे आए थे शुरुआत में तो कांग्रेस ने 55 से 60 सीटों पर लीड बनानी शुरू कर दी, लेकिन जैसे-जैसे वोटिंग राउंड आगे बढ़ते गए तो वही भाजपा ने लगातार कांग्रेस को पर चढ़ते हुए लीड बनानी शुरू कर दी। स्थिति यह रही कि करीब पूरे 12 बजे तक भाजपा 50 सीटों पर आगे रही तो वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर लीड कर रही थी और बाकी 6 सीटों पर अन्य थे। 

एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार यह यह कतई विपरीत था और अप्रत्याशित था। इसके बाद फाइनल नतीजे आने तक निरंतर भाजपा अपनी लीड ठीक ठाक अंतर से बरकरार रखने में सफल रही है। इसी बीच जो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में  राउंड की काउंटिंग जारी थी तो भाजपा नेता लगातार कहते रहे कि हरियाणा में कांग्रेस का वनवास खत्म नहीं होगा और लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी।

हार के बाद सैलजा और बृजेंद्र सिंह ने बोला हुड्डा पर हमला 

वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि एक तरफ तो हम 60 सीट पाने की बात कर रहे थे तो वहीं अब हम संघर्ष कर रहे हैं। इस बार क्लीन स्वीप होना चाहिए था लेकिन हम नहीं कर पाए अब ये देखना होगा कि क्या कम सीटें पाने के पीछे हमारी कमी रही या फिर भाजपा ने कोई साजिश रची है। साथ ही सैलजा ने कहा मैं चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अप्रत्यक्ष रुप से उन्होंने एक तरह से हुड्डा पर ही हमला बोला। इसी प्रकार महज 32 वोट से चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा ने अपनी पराजय के लिए कारणों का हवाला देते हुए कहा कि पर्दे के पीछे कुछ लोगों ने उनको हराने का काम किया। 

सैलजा के आरोपों को हुड्डा ने बेबुनियाद बताया

कुमारी सैलजा के तालमेल के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कहीं भी तालमेल में कोई कमी नहीं थी। हालांकि जो नतीजे हैं वो हैरान कर देने वाले हैं और जो भी फाइनल नतीजे होंगे वो हमें स्वीकार्य होंगे। आगे उन्होंने कहा कि जो नतीजे आए हैं वो पूरी तरह से माहौल के उलट रहे हैं। हमारे पास कई जगह से ईवीएम को लेकर शिकायत आई हैं और इसको लेकर हम चुनाव आयोग से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। 

मनोहर लाल बोले एग्जिट पोल गलत साबित हुए

कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की जीत पर मनोहर लाल का बयान एग्जिट पोल एक बार फिर गलत साबित हुए हैं।  मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि हार का ठीक रहा ईवीएम पर फोड़ेंगे।

नायब सैनी के ही दोबारा सीएम बनाए जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि हमारे हाईकमान ने और गृहमंत्री ने पहले ही घोषणा की हुई है। बाकी फिर भी फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है। वहीं कांग्रेस के हार के कारणों को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि ये सवाल तो अब खुद कांग्रेस नेताओं से पूछा जाना चाहिए क्योंकि वो ही इस बारे में सही तरीके से जानते हैं। 

नायब सिंह सैनी बोले कांग्रेस का झूठ नहीं चला

निवर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को पूरी तरह से नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और नेतृत्व के चलते ही हम हरियाणा में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे। मैंने पहले ही कहा था कि हम तीसरी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं और बाद में कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेगी, जो कि अब कांग्रेस की बयानबाजी से साफ नजर आ रहा है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×