
हरियाणा ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ भर्ती परीक्षा के परिणाम 17 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं। ये नतीजे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। इस परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में कुल 24,800 पदों के लिए भर्ती की गई थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
हरियाणा ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभ्यर्थी नीचे बताए आसान से चरणों की मदद से चेक कर सकते हैं। सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद Group C D Result का लिंक देखने के लिए 17 अक्टूबर की डेट से जारी पीडीफ में जाएं। रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें, अपना लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि की डिटेल्स डालें। अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका पीडीएफ सुरक्षित रख लें।
फाइनल कटऑफ भी जारी की जाएगी
हरियाणा ग्रुप सी,डी रिजल्ट 2024 के साथ फाइनल कटऑफ भी जारी की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं, कि उनका परीक्षा में कितने अंकों पर सिलेक्शन किया गया है। रिजल्ट में देरी जरूर हुई है लेकिन अब फाइनली भर्ती परीक्षा के नजीजे जारी हो रहे हैं। रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों की हरियाणा के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी और डी सरकारी नौकरी के पदों पर जॉइनिंग की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
(PGT) परीक्षा की तारीख में बदलाव
इसके अलावा, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 3 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें 3,069 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अन्य परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए HSSC की वेबसाइट पर नोटिस चेक करें।
सीएम ने कहा था पहले रिजल्ट जारी होगा, फिर शपथ लूंगा
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पंचकूला में हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक में बोलते हुए भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तिथि की घोषणा की थी। उन्होंने पहले कहा था कि उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा था कि पहले 24,000 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा और उसके बाद मैं शपथ लूंगा।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश