loader
करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, कहा - निष्क्षता एवं ईमानदारी के साथ निभाउंगा ज़िम्मेदारी

करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, कहा - निष्क्षता एवं ईमानदारी के साथ निभाउंगा ज़िम्मेदारी

करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

प्रतीकात्मक तस्वीर

घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद रविवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे, जहां पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ने हरविंद्र कल्याण का पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी, नगाड़ों व फूल मामलों से स्वागत व गर्मजोशी से अभिनंदन किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के स्वागत का यह कार्यक्रम रविवार को कुरुक्षेत्र जिला से शुरू हो गया था, करनाल तक पहुंचने पर कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। 

हम पहले से भी ज्यादा काम करेंगे 

हरविंदर कल्याण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पक्ष और विपक्ष दोनों को एक साथ लेकर मुझे चलना होगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे अपने सदन के सभी साथियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है ऐसे में अब विकास के लिए हम पहले से भी ज्यादा काम करेंगे ताकि हरियाणा की जनता को विकास कार्यों के लाभ मिल पाए। हरियाणा दिवस के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हरियाणा दिवस हम सभी के लिए गौरव की बात है और हम सभी सम्मानित सदस्य और हरियाणा की जनता पूरे धूमधाम के साथ हरियाणा दिवस को मनाएंगे। 

इसके ऊपर विचार करना चाहिए 

पत्रकारों द्वारा जब उनसे फसल अवशेष में आग लगाने के ऊपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह हम सब ने मिलकर सोचना होगा कि फसल अवशेष के साथ-साथ अन्य जिन कारणों से प्रदूषण होता है उन सभी पर हमें काबू पाना चाहिए क्योंकि यह हमारे सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और हम सभी ने इसके ऊपर विचार करना चाहिए तभी इसका समाधान निकल सकता है। 

कई बार सरकार को इसके बारे में लिखकर भेजा

उन से सवाल किया गया कि लोग टोल टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं। टोल टैक्स के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार और विभाग की गाइडलाइन के अनुसार रखा गया है पहले भी हमने कई बार सरकार को इसके बारे में लिखकर भेजा हुआ है, जब टोल टैक्स की कंपनी बदलता है तब लोगों को थोड़ी परेशानी होती है लेकिन फिर भी हमने सरकार को लिखकर भेजा हुआ है सरकार का जो भी निर्णय होगा वह हमें मंजूर होगा।

एयरपोर्ट के बारे में भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि करनाल में एयरपोर्ट रिंग रोड जैसे कहीं काम चल हुए हैं, लेकिन चुनाव के दौरान थोड़ी गति धीमी हो गई थी लेकिन अब हमें पूरा भरोसा है कि समय सीमा के अनुरूप इन सब का काम पूरा होगा क्योंकि यह बड़े प्रोजेक्ट है और इनका पूरा होने में समय दो लगता है।

विकास और निर्माण कार्यों की गति रफ्तार पकड़ेगी

करनाल में मेडिकल यूनिवर्सिटी के निर्माण के बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका कुछ काम पूरा हो चुका है थोड़ा काम बाकी है मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए एडमिशन के बाद बच्चों की क्लास भी लगाई जा रही है। थोड़ा निर्माण उसका बाकी है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह काफी प्रोजेक्ट लंबित रह गए हैं जिन पर पिछले काफी समय से काम चल रहा है लेकिन सरकार बनने के बाद अब विकास और निर्माण कार्यों की गति रफ्तार पकड़ेगी और जल्द ही सभी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

पक्ष व विपक्ष के ने मुझे निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुना

इस मौके पर हरविंद्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा के पक्ष व विपक्ष के सभी सदस्यों ने मुझे हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुना हैं, इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बतौर विधानसभा अध्यक्ष की जो जिम्मेवारी मिली है, मैं उसे निष्क्षता व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए सदन को सुचारू रूप से चलाने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि सभी विधायकों को सदन में जनता की आवाज उठाने के लिए पर्याप्त समय मिले।

संसद व विधानसभा लोकतंत्र का मन्दिर

उन्होंने कहा कि संसद व विधानसभा लोकतंत्र का मन्दिर हैं। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान के लिए निष्पक्षता से सभी सदस्यों को उनकी बात रखने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो आज सम्मान दिया है इसके लिए मैं उनका आभारी हूं । करनाल के लोगों ने सभी पांचों सीटों पर भाजपा को जिताने का कार्य किया हैं। हम सभी पांचों विधायक एक टीम की तरह कार्य करते हुए करनाल जिला को विकास की राह पर आगे बढ़ाएंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा। उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। 

यह करनाल की जनता को दीपावली त्यौहार पर बड़ी सौगात मिली 

इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि करनाल जिला की जनता का सौभाग्य है कि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया हैं। यह इनकी निष्ठा व ईमानदारी का परिणाम है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल जिला से विधानसभा का अध्यक्ष  हरविंद्र कल्याण चुने गए हैं जो कि बहुत खुशी की बात हैं। इसके लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि यह करनाल की जनता को दीपावली त्यौहार पर बड़ी सौगात दी है ।उन्होंने कहा करनाल जिला में जो परियोजनाएं चल रही हैं उनको भी पूरा करवाया जाएगा तथा नई-नई परियोजनाओं के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले।

Join The Conversation Opens in a new tab
×