
गोहाना की जलेबी ने इस बार हरियाणा के चुनावी माहौल को वाकई 'जलेबीमई' बना दिया था, जलेबी की तरह एकदम 'घुमावदार' ही रहा चुनाव परिणाम भी, जिसके चलते गोहाना के “चुनावी जलेबी” मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुरानी अनाज मंडी स्थित प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचकर जलेबी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की।
https://www.facebook.com/reel/1756385365198975
जलेबी उतारने की कला में आजमाया हाथ
मुख्यमंत्री ने बड़े उत्साह के साथ जलेबी उतारने की कला में हाथ आजमाया और अपने सहयोगियों के साथ इस करारे स्वाद का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री सैनी के साथ इस मौके पर मंत्रिमंडल के सहयोगी डॉ. अरविंद शर्मा और हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित रहे और सभी ने प्रसिद्ध मातूराम हलवाई की दुकान की जलेबी का स्वाद चखकर कार्यक्रम का आनंद लिया। मुख्यमंत्री के इस दौरे से गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में उत्साह का माहौल बना रहा और स्थानीय लोगों में खासा जोश देखा गया।
मशहूर गोहाना की जलेबी जो आज कल चर्चाओं में
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा दिवस पर गोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, इसी बीच मशहूर गोहाना की जलेबी जो आज कल चर्चाओं में है। राहुल गांधी से लेकर देश के कई नेता इस जलेबी का स्वाद चख चुके हैं।
ऐसे में जनसभा को संबोधित करने के बाद वो पुरानी अनाज मंडी स्थित मातूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचे। खास बात यह रही कि सीएम सैनी ने वहां पहुंचकर मातूराम की दुकान पर जलेबी बनाई। उसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के साथ दुकान में बैठकर ही गरमा-गरम जलेबी का आनंद लिया।
मुख्यमंत्री ने की जलेबी की तारीफ
मुख्यमंत्री सैनी ने जलेबी की तारीफ करते हुए कहा कि गोहाना की जलेबी बहुत मशहूर है। मैं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष पहले भी यहां जलेबी खाने आए थे। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस जलेबी में भी राजनीति देखती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हमेशा अंतरराष्ट्रीय बातें करते है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल फॉर वोकल की बातें करते हैं। प्रधानमंत्री सोचते हैं कि हम अपने लोकल प्रोडक्ट को बाजार में प्रचारित करें, उसको आगे बढ़ाएं, लेकिन कांग्रेस के युवराज की सोच अलग है।
मुख्यमंत्री ने तली जलेबी
बता दें कि शुक्रवार को गोहाना में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री करीब तीन बजे शहर में पुरानी अनाज मंडी स्थित मातूराम की हलवाई की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कारीगरों से उपकरण अपने हाथ में लिए और जलेबी तैयार की। मुख्यमंत्री ने खुद जलेबी को घी में तलने के बाद चाशनी में डाला।
मुख्यमंत्री सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के साथ दुकान में गए। जहां आम ग्राहक बैठते हैं, वहां बैठकर गर्मागर्म जलेबी का स्वाद चखा। आपको बता दें विधानसभा चुनाव में मातूराम की जलेबियां खूब चर्चा में रही थी। यहां पहुंचकर राहुल गांधी ने भी इनकी जलेबियों का आनंद लिया और अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी जलेबी पैक करवाई थी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश