हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे है, जिसके तहत हम सभी जगह पर प्रीपेड बिजली के मीटर भी लगाने जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिजली के बिलों को लेकर आने वाले विवादों में कमी आएगी क्योंकि प्रीपेड मीटर होगा तो जितने की बिजली उपभोक्ता को चाहिए तो उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा सकेगा’’। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जब राज्य स्तरीय बैठक की गई थी तो उनके द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को हिदायतें दी गई थी तो जल्द ही उन हिदायतों के मार्फत लोगों को फायदा होगा।
हम प्रदेशभर में करने जा रहे हैं विभिन्न सुधार
उन्होंने हिदायतों के संबंध में उदाहरण के तौर पर बताया कि ‘‘जैसे कि राज्य के सभी ट्रांसफार्मर हैं तो उन पर कितना लोड है, यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर है तो उसे अपग्रेड किया जाए। इसी प्रकार, बिजली की तारों की बात कही गई है कि तार पर कितना लोड है और वह कितने लोड की लगी हुई है, और अब कितना लोड बढ गया है, उस संबंध में भी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ये कुछ सुधार हैं जो प्रदेशभर पर हम करने जा रहे हैं’’।
‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और अंबाला छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी’’
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और अंबाला छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए मैंने पूरे हरियाणा का कैम्प न लगाकर केवल अंबाला छावनी के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए कैम्प लगाया है’’। हरियाणा के अन्य जिलों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निदान के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य के अन्य जिलों के लोगों की समस्याओं के लिए हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने व्यवस्था बनाई है और सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में लोगों की समस्याएं सुनेंगें। इसलिए लोगों की समस्याएं वहां पर सुनी जाएंगी’’।
समस्या का निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अन्यथा बर्दाश्त नहीं होगा
समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियों को दिए गए निर्देशों की अनुपालना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा कि जो आज यहां समस्याएं बताई गई हैं उनका निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अर्थात अगले सोमवार को शिकायतकर्ता उसी बात के लिए दोबारा से नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वैसे तो सभी विभागों की शिकायतें आई हैं लेकिन बिजली बोर्ड की ज्यादा शिकायतें आई हैं’’।
हम स्वयं साथ में लगकर सारे शहर की सफाई को करवाएंगे
सफाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सफाई एक बहुत ही बड़ी समस्या है और चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मैंने अधिकारियों को सफाई पर पूरा जोर देने के आदेश दिए थे। इसके साथ जुडी अन्य समस्याएं और भी है जैसे कि कर्मचारी की संख्या जितनी चाहिए, उतनी संख्या नहीं हैं, इसलिए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगें।
उन्होंने कहा कि हम स्वयं साथ में लगकर सारे शहर की सफाई को करवाएगें’’। ओपन ड्रेंस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मुख्य सदर की उन्होंने सभी ड्रेन बंद करवा दी और उसमें सभी जगह स्ट्रॉम वाटर पाइप डाल दिए गए हैं तथा शेष अंबाला का भी अमृत-2 में केस बनाकर भेज दिया है, और मेरी कोशिश रहेगी कि इस केस को पास करवाकर शहर मे ओपन ड्रेन न रहें’’।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए