loader
The Haryana Story | हुड्डा जी विधानसभा में EVM का रोना रो रहे थे, उन्हें हमारे साथ खड़ा 'डीएससी समाज' नहीं दिखा

हुड्डा जी विधानसभा में EVM का रोना रो रहे थे, उन्हें हमारे साथ खड़ा 'डीएससी समाज' नहीं दिखा

रैली की तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी प्रशासन के साथ रैली स्थल पर पहुंचे थे

प्रतीकात्मक तस्वीर

24 नवम्बर को जींद के एकलव्य स्टेडियम में होने वाली डीएससी समाज की महारैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। रैली की तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी प्रशासन के साथ रैली स्थल पर पहुंचे थे। अधिकारियों को रैली के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को डीएससी समाज ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया था जिसके बाद तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने पर डीएससी समाज को आरक्षण में वर्गीकरण का हक देने का काम किया। जिसके बाद डीएससी समाज बीजेपी का धन्यवाद वाल्मीकि जयंती आयोजन कर देंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। 

डीएससी का 20 साल का बनवास काटने का जो काम किया सीएम सैनी ने किया

इस अवसर पर समाज के लोगों के सामने कैबिनेट मंत्री बेदी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के विधानसभा संवाद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हुड्डा जी विधानसभा में ईवीएम का रोना रो रहे थे, उन्हें हमारा डीएससी समाज सामने खड़ा नजर नहीं आ रहा था, उन्होंने कहाकि 24 नवंबर को मुख्यमंत्री का जींद में भव्य स्वागत किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमारे समाज की कहीं पर भी गिनती नहीं की जा रही थी, मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी ने हमारे समाज को पहचान दी है और डीएससी का 20 साल का बनवास काटने का जो काम किया है, वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है।

ठेके प्रथा को बंद करने की शुरुआत भी बीजेपी पार्टी ने ही की 

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ना ही अपना विपक्ष का नेता चुन पाई है और ना ही कोई कांग्रेस के पास नियति है ना कोई नियत। कांग्रेस के नेता अब EVM का रोना रोने लग रहे है। पहले लोकसभा चुनाव में कहते थे कि बीजेपी अब हाफ विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगी। कांग्रेस के नेता खुद ही मुद्दा उठाते है फिर आप ही भाग जाते है।

हरियाणा में DAP खाद का झूठा भ्रम फैलाया फिर असलियत से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को बताई। विधानसभा चुनाव ने पूरे देश में दिशा और दशा बदलने का काम किया है, जहां सीटों पर हम हारे उन सीटों पर समीक्षा की और आगे हार के तथ्यों पर भी मंथन करने की जरूरत है। ठेके प्रथा को बंद करने की शुरुआत भी बीजेपी पार्टी ने ही की है। ठेके प्रथा को समापन की तरफ भी हम ही लेकर जाएंगे।

जींद में आयोजित यह सम्मान समारोह ऐतिहासिक रहेगा

उन्होंने कहा कि उनके समाज की न तो जीतने वाली पार्टी सम्मान करती थी और ना ही हारने वाली पार्टी सम्मान करती थी, लेकिन अब 20 साल के बाद डीएससी समाज की मांग पर मोहर लगाने का काम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है। इसलिए उनका जींद में 24 नवंबर को भव्य अभिनंदन किया जाएगा और महर्षि वाल्मीकि को भी याद किया जाएगा। जींद में यह ऐतिहासिक सम्मान समारोह रहेगा। जिसमें हरियाणा  के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया जाएगा। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×