loader
The Haryana Story | हरियाणा सरकार 'एड्स फ्री फ्यूचर' के लिए प्रयासरत, निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध

हरियाणा सरकार 'एड्स फ्री फ्यूचर' के लिए प्रयासरत, निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध

एड्स पीड़ितों को निःशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई सुविधा के अलावा 2250 रुपए की मासिक मदद दे रही सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार द्वारा एड्स पीड़ितों के लिए निःशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई सुविधा प्रदान करने के अलावा 11,325 मरीजों को 2250 रुपए मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। 

चिकित्सा सेवाओं को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की

स्वास्थ्य मंत्री गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से विश्व एड्स दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से ही प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा सेवाओं को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की।

मरीजों की जानकारी भी हर हाल में रखी जाती है गोपनीय

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में एड्स की बीमारी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से एड्स निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे मरीजों की जानकारी भी हर हाल में गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि जागरूक बनकर ऐसी बीमारियों से लड़ने के लिए बचाव संबंधी सभी जानकारी रखें व आस-पास के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर विभाग की रीढ़ हैं, इनके बिना इस बीमारी से जुड़े जमीनी बदलाव संभव नहीं है। 

जागरूकता से ही एड्स का बचाव संभव

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गांवों-शहरों में शिक्षण संस्थानों की मदद से नाटक मंचन लोगों को जागरूक करने में मदद करेगा। उन्होंने आह्वान किया कि खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं। स्पोर्ट्स खेलने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहता है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने कहा कि जागरूकता से ही एड्स का बचाव संभव है। 

बीमारी से लड़ने की क्षमता और आयु में वृद्धि हो रही

पूरे प्रदेश में राज्य सरकार एड्स पीड़ितों को दवा उपलब्ध करा रही है। इससे मरीज की बीमारी से लड़ने की क्षमता और आयु में वृद्धि हो रही है। कार्यक्रम में विधायक बिमला चौधरी, एडीसी हितेश कुमार मीणा, एमसीएच निदेशक व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×