हरियाणा के करनाल जिले में प्यार का एक अनोखा मामला कौतूहल का विषय बना हुआ है। जी हाँ, यहां पर एक युवक पर रिश्ते में लगने वाली दादी को भगाकर ले जाने का आरोप है, हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। बताया जा रहा है की दोनों रिश्ते में दादी और पोता लगते हैं। महिला की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है,जबकि युवक की उम्र 20 साल है।
महिला के परिवार ने उनके साथ मारपीट की
इस मामले को लेकर, युवक का परिवार एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा है और कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि महिला के घर से 7-8 लाख रुपए के सोने और चांदी के गहने भी गायब है। वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि महिला के परिवार ने उनके साथ मारपीट की थी पुलिस ने उन्हें घर आकर बचाया। उसके बाद से ही पूरा परिवार अपने रिश्तेदारों के घर पर रह रहा है।
लड़का दुबई जाने की बात कहकर घर से निकला था
मामले की जानकारी देते हुए युवक के चाचा ने बताया कि उनके भतीजे की उम्र केवल 20 साल है और महिला 40 साल की है, जो पांच बच्चों की मां है। वह रिश्ते में युवक की दादी लगती है। उनके भतीजे ने महिला से किसी प्रकार की बात करने की बात नहीं कही थी। उन्होंने बताया कि उनका लड़का दुबई जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अब डेढ़ महीने से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि 20 साल का युवक तीन महीने से लापता है और उधर महिला भी घर से गायब है। वहीं महिला के घरवालों ने आरोप लगाया है कि युवक उनकी बहू को लेकर फरार है। उधर, युवक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा तीन महीने से लापता है और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है।
पहले भी दो बार लापता हो चुकी है महिला
युवक के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है और कहा कि महिला के परिजन उस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। पहली बार महिला 29 अक्टूबर को घर से लापता हो गई थी, लेकिन दो दिन बाद मिल गई थी। उसके बाद फिर 11 नवंबर को महिला लापता हो गई और अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। युवक के भाई ने बताया कि महिला के परिवार वाले उसके भाई पर भगाने के आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने परिवार के साथ मारपीट की और अब वह घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां ठहरे हैं और महिला के परिजन उनसे 7-8 लाख रुपए के गहनों का पैसा उनसे मांग रहे हैं ।
युवक के साथ अनहोनी की आशंका
वहीं युवक के परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने महिला पक्ष के लोगों पर मारपीट और झूठे आरोप लगाने की बात कही है। युवक के परिवार को शक है कि महिला पक्ष ने उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी की है, क्योंकि डेढ़ महीने से ज्यादा समय से उनका युवक के साथ कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। वहीं महिला के परिवार वाले आरोप लगा रहा है कि युवक उनकी पुत्रवधू को लेकर फरार हुआ है। उनके गहने भी अपने साथ ले गए है। उनका आरोप है कि युवक के परिजन उनसे झूठ बोल रहे हैं।