loader
The Haryana Story | अम्बाला और रोहतक में धर्म परिवर्तन पर बवाल, दो पक्षों में टकराव

अम्बाला और रोहतक में धर्म परिवर्तन पर बवाल, दो पक्षों में टकराव

हिन्दू संगठनों का कहना है कि उनकी तरफ से कोई हंगामा नहीं किया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतक और अम्बाला से धर्म परिवर्तन पर बवाल होने का मामला सामने आया है। दरअसल, रोहतक के गोहाना रोड पर चार दिन पहले 25 दिसंबर को यानी क्रिसमस डे वाले दिन कार्यक्रम के दौरान धर्म परिवर्तन के नाम पर अच्छा खासा विवाद छिड़ गया और मामला इतना बढ़ गया कि ये पुलिस थाने तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने हिन्दू संगठनों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद रविवार को हिंदू संगठनों के सदस्य पुरानी सब्जी मंडी थाने में पहुंचे और अपना पक्ष पुलिस के समक्ष रखा।

यहां हिन्दू संगठनों का कहना है कि उनकी तरफ से कोई हंगामा नहीं किया गया। वहीं अंबाला के गांव बरनाला में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग आमने सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि बरनाला में किराए के एक मकान में ईसाई समाज के लोग इकठ्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वहा बजरंग दल के लोग पहुंच गए और फिर वहां दोनों पक्षों के बीच में जमकर बवाल हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस मौक़े पर पहुंची और बीच बचाव किया।

जानकारी अनुसार 25 दिसंबर को मसीह समाज से राकेश राणा ने आरोप लगाया था कि  उन्होंने कहा था कि यहां पिछले पांच साल से कार्यक्रम करते आ रहे हैं। कभी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन इस बार बजरंग दल और अन्य लोगों ने उनका कार्यक्रम बिगाड़ दिया। वो प्रभु के जन्मदिन पर एकजुट हुए थे। उनके जन्मदिन की खुशी मना रहे थे। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने कार्यक्रम में घुस कर हंगामा कर दिया। शोर मचाते हुए कार्यक्रम बंद करा दिया। कुर्सियां इधर-उधर फेंक दी। मेहमानों के लिए बना खाना बर्बाद कर दिया। वहीँ हिन्दू संगठनों की जब बात सुनी गई तो हिन्दू संगठनों ने अपनी तरफ से हैरान कर देने वाली बात बताई। हिन्दू संगठनों का कहना था कि इस कार्यक्रम में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं अंबाला बरवाला गांव के एक किराए के कमरे में ईसाई समाज के लोग बीते तीन साल से प्रार्थना कर रहे हैं, इसकी सूचना आज बजरंग दल के सदस्यों को मिली तो वह गांव में पहुंचे और ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौरान माहौल गर्म हो गया और दोनों ने एक दुसरे पर हमला बोल दिया जिससे कई लोगों को चोट भी पहुंची है।

जानकारी मुताबिक गांव बरनाला में जहां बजरंग दल के नेताओं ने ईसाई समाज के लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए वहीं , ईसाई समाज के लोगों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा की ये सब आरोप बेबुनियाद हैँ। चर्च के पास्टर विक्रम अलियाजर ने आरोप लगाया की वह चार साल से चर्च लगा रहे हैं लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आज सुबह कुछ शरारती तत्व आये और उन्होने हमला बोल दिया और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पास्टर ने कहा की शरारती लोगों ने उनकी एक ना सुनी और उनोर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया जिससे चर्च में प्रेयर कर रहे कई लोगों को चोटें आईं है। चर्च के पास्टर फिलहाल इस मामले में अंबाला पुलिस से कार्यवाई करने और इन्साफ दिलवाने की गुहार लगा रहे हैँ।

एसएचओ थाना पंजोखरा ने ने बताया कि बरवाला गांव में दोनों धार्मिक दलों की तरफ से हुए बवाल की सूचना जैसे ही थाना पंजोखरा में पहुंची तो थानाध्यक्ष दल बल के साथ गांव में पहुंचे और दोनों पक्षों का बीच बचाव करवाया। फिलहाल अंबाला पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है जिस पर जांच कर के पुलिस आगामी कार्यवाई की बात कर रही है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×