
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारे प्रदेश के कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आधुनिक तकनीक और जैविक खेती के जरिए हम और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं औऱ हरियाणा को कृषि, फल और सब्जी उत्पादन में सिरमौर बनाते हुए निर्यात के क्षेत्र में भी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। राणा ने बुधवार को सिरसा जिला के गांव मल्लेकां, खारी सुरेरां, अबूबशहर व फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना का दौरा किया और प्रगतिशील किसानों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ हरियाणा के किसानों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 अधिसूचित फसलों को एमएसपी पर खरीद करने का निर्णय लिया है, जोकि देशभर में सर्वाधिक है। इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हित के लिए वचनबद्ध है और किसानों की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करेगी। सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लागू की हैं। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की पहल से किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान अपने परिश्रम से नई मिसाल कायम करता है।
इस दौरान एमआईडीएस के तहत 3 किसानों को ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र भी वितरित किए गए। कृषि मंत्री ने गांव मल्लेकां में प्रगतिशील किसान जसजीत सिंह संधु के फार्म पर गुजरात, मध्यप्रदेश व हरियाणा के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की और किसानों को बेहतर कृषि सुविधाएं देने को लेकर विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात कृषि मंत्री ने खारी सुरेरां में किसान उत्पादक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा गांव अबूबशहर में किन्नू वैक्सीन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर किन्नू की छंटाई, ग्रेडिंग, कोल्ड रूम एवं स्टेजिंग ईकाई, प्री कुलिंग इकाई, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट व अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी किसान है, इसलिए किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
related

.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ
.webp)
गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए खुद फील्ड में उतरे मंत्री, बनाया फुल प्रूफ प्लान, अधिकारियों की खैर नहीं
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ